Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.यहां पर एक लॉन्ज में पति पत्नी और बच्चे सहित चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. सभी मृतक रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के राईपुरा के रहने वाले थे.जो मंगलवार को कांकेर आये हुए थे और एक लॉन्ज में ठहरे हुए थे. गुरुवार रात लॉन्ज के कमरे में चारो की लाश मिली. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर खुद कांकेर जिले के एसपी सलभ सिन्हा भी पहुँचे. संदेहास्पद स्थिति में मिले चारो की लाश को देखते हुए पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या के एंगल से जांच कर रही है .


हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है .लेकिन जिस तरह से पति पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है, इसलिए मामला थोड़ा उलझ गया है ऐसे में पुलिस इसकी दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है..बताया जा रहा है कि मृतक जितेंद्र देवांगन डेयरी का व्यवसाय करता था. इधर अब तक मौत का कारण  स्पष्ट नही हो  सका है. वहीं  पुलिस को आशंका है कि बच्चों को पहले जहर देकर मारा गया है.फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.


क्या है पूरा मामला? 


कोतवाली प्रभारी शरद दुबे  ने बताया कि  रायपुर के रहने वाले जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता देवांगन  और उनकी बेटी गुनगुन और बेटा टूक टूक देवांगन के साथ बाइक में सवार होकर मंगलवार की शाम कांकेर पहुंचे थे.ये परिवार शहर में  एक लॉन्ज का कमरा लेकर  रुका हुआ था.


बुधवार रात में जब लॉन्ज का दरवाजा नहीं खोला गया तो लॉन्ज के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़कर जब अंदर देखा तो दो बच्चे बिस्तर में और पति पत्नी वहीं पर फांसी के फंदे पर झूलते नजर आए.


Mahasamund News: भीषण गर्मी से जंगली जानवर परेशान, महासमुंद में लकड़बग्घे ने 11 लोगों पर किया हमला


घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद एसपी  शलभ सिन्हा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे  और मामले की जांच में जुट गए. जांच अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि कमरे को खोला गया तो पति पत्नी की लाश फंदे से लटकी मिली. हालांकि दोनों मृतकों के घुटने जमीन से टिके हुए थे और दोनों ने पंखे में फांसी लगाई थी जिससे पंखा भी झूल गया था.


पुलिस जांच में जुटी


कमरे में केवल एक खिड़की और एक वेंटिलेटर था. लेकिन कमरा अंदर से लॉक था. इन दोनों बच्चों की लाश बिस्तर में मिली और उनके मुंह से झाग निकला हुआ था. ऐसे में लग रहा है कि दोनों बच्चे को जहर देकर मारा गया है. कोतवाली थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि दोनों पति पत्नी के हाथ बंधे हुए थे. इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की यह हत्या या आत्महत्या है. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.


Raipur News: राजधानी रायपुर में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती, बदली गई चालान की राशि, शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी