एक्सप्लोरर
Dantewada News: नकली सोने से व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार
Dantewada Fraud News: गीदम के थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक एक ज्वेलरी शॉप में एक महिला और पुरुष अपने पास रखे सोने की चेन, कंगन, ब्रेसलेट समेत दूसरे गहने बदलवाने के लिए पहुंचे थे.
![Dantewada News: नकली सोने से व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार Chhattisgarh News 4 people arrested for cheating jewellery traders with fake gold in Dantewada ann Dantewada News: नकली सोने से व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक महिला समेत 4 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/6026ec2e57234d846af4fb4443c6a73e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(पुलिस क गिरफ्त में नकली सोने से ठगी करने वाले चारों आरोपी)
Dantewada Fraud News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में नकली सोना खपाने के फिराक में पहुंचे अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपियों को गीदम पुलिस (Geedam Police) ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में नकली सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं और 70 हजार रुपये नगद के अलावा एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि इनमें से दो आरोपी उड़ीसा के रहने वाले हैं, जबकि दो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. यह चारों ही आरोपी दिल्ली से नकली सोना लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर में खपाने के फिराक में थे.
जगदलपुर में कुछ सर्राफा व्यापारियों को अपने ठगी का शिकार बनाने के बाद सभी दंतेवाड़ा के गीदम पहुंचे थे. इन चारों आरोपियों में से दो आरोपी एक ज्वेलरी शॉप के मालिक के पास भी सोना बदलवाने के नाम पर ठगी करने गए हुए थे, लेकिन ज्वेलरी शॉप के मालिक ने सोना चेक करने की बात कही और आरोपियों के मना करने पर शक के आधार पर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. उनके ही जानकरी पर दंतेवाड़ा के कारली गांव पहुंचे दूसरे दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल है.
आरोपियों ने हॉलमार्क का टैग और जीएसटी का बिल भी दिखाया
गीदम के थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक एक ज्वेलरी शॉप में एक महिला और पुरुष अपने पास रखे सोने की चेन, कंगन, ब्रेसलेट समेत दूसरे गहने बदलवाने के लिए पहुंचे थे. वे इसे देकर इसकी जगह पर दूसरे सोने की आभूषण लेने की बात कही. बाकायदा व्यापारी को गहने में लगे हॉलमार्क का टैग और जीएसटी का बिल भी दिखाया, जिसके बाद सराफा व्यापारी ने सोना लेने से पहले उसे चेक करने की बात कही, लेकिन दोनों ही लोग सोना चेक करवाने से मना करते रहे, जिसके बाद व्यापारी को शक हुआ और उन्होंने इसकी ख़बर गीदम पुलिस को दे दी.
दिल्ली से खरीदा था सोना
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों से पूछताछ की, जिन्होंने अपना नाम संतराम साहू और छाया साहू बताया. ये दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. इनके पास रखे सोने को जब्त कर चेक किया गया तो नकली निकला. दोनो ही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि सोना दिल्ली के बाजार से खरीदा हुआ है. इनके साथ उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार और दिलीप कुमार नाम के 2 लोग और भी आए हैं, जो दंतेवाड़ा की तरफ गए हुए हैं. इधर पुलिस ने इनके बताए हुलिए के आधार पर दोनों को ढूंढने के लिए जवानों की एक टीम को दंतेवाड़ा की ओर भेजा, जिसके बाद कारली से दोनों ही आरोपियों को धर दबोचा गया.
जगदलपुर में सराफा व्यापारियों को बनाया ठगी का शिकार
दोनों युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि दिल्ली से नकली सोना खरीदकर लाए हैं और ओडिशा के कोरापुट, मैनपुर और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी सराफा व्यापारियों को नकली सोना बदलवाकर अपने ठगी का शिकार बनाते हुए नकली सोने को अच्छे दामों में बेचा है. इसके बाद ये आरोपी दंतेवाड़ा के बाजार में नकली सोने को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से करीब 70 हजार रुपये नगद समेत एक स्विफ्ट कार, नकली सोने के आभूषणों में 4 नग कंगन, 8 नग चेन, 17 नग लॉकेट, 2 नग हार, कड़ा समेत दूसरे सामान बरामद हुए हैं और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion