Chattisgarh Corona Report: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 11,280 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 505 नए कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona Positive Patients) की पहचान हुई है. राज्य में दुर्ग जिला (District Durg) एक बार फिर कोरोना का हॉटस्पॉट (Corona Hotspot) बनता दिखाई दे रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने शतक पार कर दिया है. 


दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे में 118 मरीज मिले हैं. इसी के साथ कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय मरीजों के मामले में भी दुर्ग जिले नंबर एक पर है. दुर्ग जिले में अब अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 489 हो गई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2,656 हो गई है.


यह भी पढ़ें- Raipur News: कल से बढ़ने वाले हैं दही, पोहा, गुड़ समेत इन चीजों के दाम, जानिए रायपुर के सबसे बड़े अनाज बाजार का हाल


दुर्ग के बाद इस जगह मिल रहे सबसे ज्यादा कोरोना मरीज


दुर्ग जिले के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिल रहे हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 468 हो गई है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में 76 कोरोना के मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में 721 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.


राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लोगों में दहशत है और प्रशासन में हड़कंप मचा है. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.48 पहुंच गई है. प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bastar News: मूसलाधार बारिश में चारामा घाट पर हुआ लैंडस्लाइड, बड़े-बड़े पत्थर गिरने से नेशनल हाइवे पर जाम की स्थिति