CGPSC की परीक्षा में सरगुजा का लहराया परचम, अन्नया और राणा विजय बने डिप्टी कलेक्टर
CGPSC Result: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने बीते गुरुवार फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें सरगुजा जिले की 7 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल कर डिप्टी कलेक्टर सहित अलग- अलग पदों के लिए चयनित हुईं.
CGPSC Success Candidates: छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CPSC) के नतीजे सरगुजा (Sarguja) के लिहाज से बेहद खुश करने वाले रहे. सरगुजा जिले से जहां दो युवा पीएससी के टाप टेन सूची में जगह बनाकर डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. तो वही संभाग से कई अन्य परीक्षार्थियों ने पीएससी की परीक्षा पास कर ली है. टॉप टेन में जगह बनाने वालों में लखनपुर की अन्नया अग्रवाल (Annaya Aggarwal) और राणा विजय (Rana Vijay) शामिल है. कामयाब होने वाले इन दोनों अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) के पद के लिए हुआ है.
वहीं राजपुर की समीक्षा जायसवाल का चयन सहायक संचालक आदिवासी विकास के पद पर हुआ है तो वहीं प्रियंका टोप्पो का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है. इसी तरह बलरामपुर जिले के छात्रावास अधीक्षक की बेटी नेहिल सिंह सहायक जेल अधीक्षक और राजपुर के शुभम बंसल ने लगातार दूसरी बार सीजी पीएससी में सफलता अर्जित की है, उनका चयन सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग के लिए हुआ है.
सीजीपीएसपी अन्नया अग्रवाल को मिला दूसरा स्थान
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के नतीजो में दूसरा स्थान बनाने वाली अन्नया अग्रवाल लखनपुर निवासी मेडिकल शॉप व्यवसायी रवि अग्रवाल की बेटी हैं. वो पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल और अजय अग्रवाल की भतीजी है. अन्नया की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई. उसके बाद अम्बिकापुर के कार्मेल स्कूल और भिलाई रिसाली के डीपीएस स्कूल में हायर सेकेण्डरी तक की पढ़ाई. यहां से पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. दिल्ली में ही रहकर उन्होंने पांच साल तक यूपीएससी की तैयारी की.
अन्नया ने यूपीएसपी परीक्षा भी दी, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. अन्नया अग्रवाल ने अपने दूसरे प्रयास में सीजीपीएसी में उम्दा प्रदर्शन कर दिया और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं. अब अन्नया डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हो चुकी है और वे देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभानी चाहती हैं. अन्नया की ये उपलब्धि ना केवल लखनपुर बल्कि पूरा सरगुजा संभाग की महिलाओं और युवाओं के लिए एक प्रेरणा है.
राणा विजय ने दूसरे प्रयास में हासिल किया पांचवा स्थान
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में राणा विजयन ने पांचवा स्थान हासिल कर डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए चयनित हुई हैं. राणा विजय अम्बिकापुर कलेक्टर के पास में स्थित नेहरू वार्ड सत्तीपारा के निवासी है. राणा विजय सिंह के पिता सिंह राजस्व निरीक्षक हैं. वहीं उनके चाचा मनोज सिंह आरईएस में एसडीओ हैं और उनके दूसरे चाचा अजीत सिंह सहकारी बैंक में प्रबंधक, तीसरे राकेश सिंह कांग्रेस नेता और अधिवक्ता हैं.
राणा विजय की प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय होली क्रास कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में हुई है. आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल चले गए. वहां से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी शुरु कर दी. सीजी पीएससी की परीक्षा में उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की और प्रदेश में पांचवा रैंक हासिल किया और उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए हुआ है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश