Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. सोमवार और मंगलवार की बीती रात कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के नरसिंहपुर गांव में घुसकर हाथियों ने जमकर आतंक मचाया है. हाथियों के दल ने कई घरों को नुकसान पहुंचा है. इन हाथियों के दहशत से गांव के ग्रामीण अपना गांव छोड़कर गांव के बाहर रहने पर मजबूर होना पड़ा. जब सुबह हुई तब ग्रामीण अपने घर लौटे. वन विभाग को इसकी सूचना मिलते ही हाथियों के दल की तलाश में जुड़ गई है.


जंगली हाथियों के दल कई घरों में मचाया उत्पात


जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक स्थित नरसिंहपुर गांव में बीती रात हाथियों के एक दल गांव में आ घुसा और कई घरों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया. हाथियों के आतंक को देखते हुए गांव के लोग गांव छोड़कर हाथियों से दूर चले गए. जानकारी के मुताबिक हाथियों का यह दल छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर एक्टिव है. बॉर्डर से ही हाथियों का दल गांव में घुस रहा है. हाथियों का यह दल लगातार आसपास के गांव में विचरण कर रहा है. पिछले सप्ताह हाथियों का यह दल मध्य प्रदेश के करंजिया से छत्तीसगढ़ के गांव में प्रवेश किया था. अब इन हाथियों का दल कबीरधाम जिले के नरसिंहपुर में पहुंच चुका है. वह वन विभाग हाथियों का लोकेशन ट्रेस करने में जुटा हुआ है.


पूरी रात ग्रामीणों ने गांव के बाहर गुजारी रात


ऐसा माना जा रहा है कि कवर्धा जिले में गन्ने की खेती ज्यादा होने की वजह से हाथियों का यह दल आसपास के गांव में पहुंच रहा है. बीती रात नरसिंहपुर में हाथियों ने जमकर उत्पाद मचाया. हाथियों का दहशत इतना था कि ग्रामीणों को पूरी रात गांव के बाहर बिताना पड़ा. सुबह जब ग्रामीण गांव पहुंचे तब तक कई घरों को हाथियों ने नुकसान पहुंचा दिया था. राहत की बात यह है कि हाथियों के इस उत्पाद में किसी की जान नहीं गई है. फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों के दल की मॉनिटरिंग करने में जुटा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में BJP का सीएम फेस कौन? रमन सिंह बोले- 'रिजल्ट के बाद पहले दिन ही...'