Chhattisgarh News: सरगुजा में नेशनल हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 जवान घायल
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नेशनल हाइवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. यात्री बस की टक्कर से पुलिस जवानों से भरी सूमो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Surguja) में नेशनल हाइवे (National Highway) पर बीती रात भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ. यात्री बस की टक्कर से पुलिस जवानों से भरी सूमो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 5 पुलिसकर्मी (policeman) घायल हो गए. सभी घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस (sanjeevani express) 108 एंबुलेंस से नजदीकी लखनपुर अस्पताल (Lakhanpur Hospital) में ले जाया गया. जहां नाइट ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और नर्सों द्वारा घायलों का इलाज किया गया. इस दुर्घटना में कई जवानों को अंदरूनी चोटें भी आईं है. मामला लखनपुर थाना क्षेत्र (Lakhanpur police station area) का है.
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल, अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 से होते हुए रॉयल बस क्रमांक CG04/MS/8542, जो यात्री लेकर अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रही थी. इसी मार्ग से बलरामपुर जिले के कुछ पुलिस जवान भी सूमो वाहन क्रमांक CG03/4627 में सवार होकर बिलासपुर जा रहे थे. जो रात करीब 11:00 बजे लखनपुर के गुदरी बाजार के पास पहुंचे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार रॉयल बस के चालक ने ओवरटेक करते हुए पुलिस जवानों के वाहन को टक्कर मार दिया. जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने घर के स्लैब से जा टकराया. वहीं पुलिस जवानों का सूमो वाहन सड़क पर पलट गया.
पुलिस जवानों को आई अंदरूनी चोटें
दुर्घटना में सूमो वाहन में सवार पांच जवानों के हाथ-पैर और शरीर के कई अंगों में अंदरूनी चोटें आई. वहीं बस में सवार यात्री सुरक्षित थे. नेशनल हाईवे पर हादसे की सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेंस 108 चालक रामदास पैकरा, ईएमटी हरीश रजक मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस जवानों को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए. जहां डॉक्टर पीएस केरकेट्टा, ड्रेसर महावीर राजवाड़े, शरद गुप्ता और स्टाफ नर्सों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.
बस का चालक और स्टॉफ फरार
घटना के तुरंत बाद रॉयल बस का चालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय नागरिकों के द्वारा रॉयल बस में सफर कर रहे यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से रायपुर और बिलासपुर के लिए रवाना किया गया. घटना के संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि बीती रात रॉयल बस ने पुलिस जवानों से भरी वाहन को नेशनल हाईवे पर टक्कर मार दी. दुर्घटना में कुछ जवानों को चोटें आई है. सभी जवान बिलासपुर के संकरी में ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे. फिलहाल सभी की हालत ठीक है. लखनपुर अस्पताल में उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है. वहीं दुर्घटना कारित बस को थाने में खड़ा किया गया है. चालक फरार है.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट