Durg: दुकान की आड़ में बंकर में छुपा रखी थी अवैध शराब, ऊंचे दामों पर हो रही थी बिक्री, आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh News: पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से शराब की 58 बोरियां बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से और शराब तस्करों के नाम उगलवाने की कोशिश कर रही है.
Durg News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक ऐसे शराब माफिया को गिरफ्तार किया है जो कि शहर के बीच में रहकर अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा था. यह शराब माफिया इतना शातिर था कि इसने शहर के बीच स्थित अपनी दुकान के अंदर एक तहखानानुमा बंकर बना रखा था, जिसमें इसने अवैध शराब का जखीरा जमा कर रखा था. पकड़ा गया शराब माफिया बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से 58 शराब की बोरियां बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गणतंत्र दिवस पर महंगे दामों में बेच रहा था अवैध शराब
दरअसल पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है जहां एक शराब माफिया ने शहर के बीच स्थित एक दुकान के अंदर तहखाना बनाकर उसमें शराब की बड़ी खेप छुपा रखी थी. भिलाई नगर सीएसपी ने मुखबिर की सूचना पर सुपेला क्षेत्र की एक दुकान से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की. तस्कर ने घर पर ही बंकर बनाकर शराब को बारियों में भरकर छिपाया था और गणतंत्र दिवस पर वह इस शराब को ऊंची कीमतों पर बेचकर कमाई कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Bastar News: NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में उतरे सैकड़ो लोग, तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन
दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध शराब की बिक्री का धंधा
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा को अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सीएसपी ने सिविल टीम को शराब कोचिए के पीछे लगाया. जब यह स्पष्ट हो गया कि शराब कोचिया अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है. इसके बाद सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम ने सुपेला मार्केट क्षेत्र में शराब तस्कर की दुकान पर रेड की. मौके पर पुलिस को पहले सीमेंट की पांच बोरी में शराब मिली. इसके बाद तस्कर को थाने ले जाकर पूछताछ की गई. इस दौरान यह पता चला कि तस्कर के घर पर और शराब है.
घर में ही बना रखा था बंकर
इसके बाद पुलिस ने दोबारा उसके घर पर दबिश दी जहां पुलिस को एक बंकर नजर आया. बंकर को खोलने पर उसमें शराब से भरी कई बोरियां मिलीं. अवैध शराब की इतनी बड़ी खेप देखकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. एक से बाद एक पुलिस ने आरोपी के घर से अवैध शराब की 58 बोरियां जब्त कीं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इसके जरिए बड़े तस्करों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
कई बड़े शराब माफियाओं का हो सकता है खुलासा
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपेला मार्केट क्षेत्र में एक शराब माफिया शराब बेचता है. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच की. जांच में आरोप सच पाए गए. इसके बाद सीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और शराब माफिया की दुकान पर रेड डाली गई. रेड करने पर दुकान के अंदर एक तहखानानुमा बंकर मिला, जिसकी शराब की 58 बोरियां मिली, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. एसपी पल्लव ने बताया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और यहां पर दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करता था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि पूछताछ में बड़े शराब तस्करों के नाम सामने आएंगे.