(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: मुर्गी दाना से भरी ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर बचाई अपनी जान
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार को एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक का टायर फटने से हादसा होने की बात कही जा रही है.
Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नेशनल हाईवे-30 पर सोमवार को एक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक का टायर फटने से हादसा होने की बात कही जा रही है. ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर ने जलती ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छिंदगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ 226 वाहिनी के जवानों ने दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि ट्रक जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ट्रक में मुर्गी दाना लदा हुआ था जो कि जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया और इससे ट्रक मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
टायर फटने से ट्रक में लगी भीषण आग
सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर जगदलपुर मार्ग पर नेशनल हाईवे-30 पर मछली दाना से लदी ट्रक का पहिया जोरदार धमाके के साथ फट गया. टायर फटते ही ट्रक अनियंत्रित हो गया और जमीन से रगड़ खाने की वजह से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. इसी दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और जलती ट्रक से कूदकर ड्राइवर और हेल्पर ने अपनी जान बचाई. ट्रक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मुर्गीदाना लेकर आंध्र प्रदेश के गुडीवाड़ा जा रही थी.
हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर लगा लंबा जाम
आगजनी की घटना के बाद नेशनल हाईवे 30 पर करीब एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी. राह चलने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा ट्रक को बुझाने का प्रयास किया गया. भारी मशक्कत के बाद दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया. छिंदगढ़ थाना प्रभारी सीराज खान समेत पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सहयोग से नेशनल हाईवे को बहाल किया गया.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: यूजर चार्जेस में नगर निगम को करनी पड़ेगी जमकर मेहनत, 4 महीने में करनी होगी पौने तीन करोड़ की वसूली