Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में एक परिवार की नए साल की खुशियां मातम में बदल गईं. नव वर्ष के पहले ही दिन तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक युवक मौत हो गई. मृतक अपने मामा के घर से लौट रहा था इसी बीच रास्ते में सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गया. इस घटना के बाद मृतक के घर पर मातम पसर गया. मामला सकरी थाना इलाके का है. इसी क्षेत्र में  गुरुवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक कार में सवार थे और पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. कार की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ था.


शंकरलाल सारथी के रूप में हुई मृतक की पहचान


दरअसल, सिविल लाइन क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में रहने वाले शंकरलाल सारथी (40 वर्ष) प्राइवेट जॉब करता था. रविवार को वह अपने मामा के घर सकरी स्थित अटल आवास गया था. दोपहर के बाद जब वह मामा के घर से वापस लौट रहा था तो इसी दौरान नेचर सिटी के पास उसकी स्कूटी को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में स्कूटी सवार शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मौका पाकर कार चालक भाग गया.


एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम


इस घटना की जानकारी राहगीरों ने सकरी थाना सहित संजीवनी 108 को दी लेकिन जब तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचती तब तक युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने उसके शव को सिम्स पहुंचाया और हादसे की जानकारी उसके परिवार को दी. बताया जा रहा है कि रविवार को नए साल पर कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में पर्यटकों की भीड़ जुटी थी, जिसके चलते सकरी मार्ग में जाम के हालत बन गए थे. जिस समय यह हादसा हुआ, तब भी वहां वाहनों की कतार लगी थी. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई.


तीन दिनों में सड़क हादसों में 11 लोग घायल


गौरतलब है कि बिलासपुर जिले में 3 दिनों के भीतर अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं. ज्यादातर हादसों का शिकार पिकनिक मनाने के लिए घर से निकले लोग ही हुए हैं. इन हादसों की वजह लापरवाही और वाहनों की तेज रफ्तार भी रही है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में किसानों की मदद के लिए खास कृषि पंचांग तैयार, सीएम भूपेश बघेल ने किया विमोचन