Specialty Hospital in Raipur: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की पहल पर छत्तीसगढ़ में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर रायपुर नगर निगम के महापौर से सोनू सूद ने बात की है. सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए सोनू सूद को नरैया तालाब के पास साढ़े चार एकड़ जमीन दी जाएगी. माना जा रहा है कि इस अस्पताल में जरूरतमंद लोगों फ्री में इलाज मिल सकता है.
रायपुर में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
दरअसल अभिनेता सोनू सूद और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर की हाल ही में एक शादी में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद इस हॉस्पिटल को लेकर चर्चा हुई. सोनू की संस्था कानूनी प्रक्रियाओं के तहत नगर निगम के साथ करार करके एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण करेगी. बताया जा रहा है कि ये बहुत बड़ा अस्पताल होगा.
मिल सकता है लोगों को मुफ्त इलाज
खबरों के मुताबिक डेढ़ महीने बाद सोनू सूद के आर्किटेक और प्लानर रायपुर आएंगे, जिसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. कोरोना के बाद ज्यादा से ज्यादा हॉस्पिटल बनाना की जरूरत है. फिल्म अभिनेता सोनू सूद को फ्री में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को फ्री में इलाज मिल सकता है. 35 प्रतिशत तक जरूरतमंद लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Jabalpur News: 24 से 26 दिसंबर को ABVP राष्ट्रीय अधिवेशन, बेरोजगारी सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा