Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद छत्तीसगढ़ के वीआईपी जिला दुर्ग में एक बार फिर नशे के सौदागर अपना अवैध कारोबार करना फिर से शुरू कर दिया है. लेकिन दुर्ग पुलिस भी अलर्ट मोड पर है, और लगातार नशे के सौदागरों पर कार्यवाही कर रही हैं. इसी क्रम में गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह तस्कर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था इसी दौरान पुलिस ने इसे धर दबोचा.


दुर्ग एसएसपी ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश


दुर्ग जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए एसएसपी राम गोपाल गर्ग के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने निर्देश  दिए गए थे, जिस पर पुलिस की एक टीम बनाकर लगातार नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी. विशेष सूत्र भी लगाये गये थे. जेल से रिहा हुए पूर्व के आदत नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी.


ग्राहक की तलाश कर रहा था तस्कर


इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि संजय नगर मैदान के पास एक व्यक्ति काले रंग की पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उस व्यक्ति कोे पकड़ा गया, उस व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम विनोद मेहर निवासी ग्राम सिनापाली नुआपाड़ा उड़िसा बताया. आरोपी के कब्जे से 04 किलोग्राम अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 38,000 बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया.


विधानसभा चुनाव खत्म होते ही फिर बढ़ने लगा अपराध


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जिससे नशे के और अवैध कारोबार का खुलासा हो सकता है. विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब एक बार फिर दुर्ग जिले में नशे का कारोबार बढ़ने लगा है. साथ ही मारपीट, हत्या और चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी है. हालांकि पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply