Balrampur News: बलरामपुर जिला के बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में प्रेम विवाह के नौ साल बाद कथित रूप से पति द्वारा हाथ-पैर बांध जिंदा जला हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मायके पक्ष के द्वारा 90 फीसदी झुलसी हालत में महिला नेहा सोनहा 28 वर्ष को 20 नवंबर को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अंबिकापुर में भर्ती कराया था जहां कल ही उपचार के दौरान कुछ देर बाद उसकी सांसे थम गई. इधर पत्नी की मौत होने के बाद उसका पति फरार हो गया. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों का बयान लेने के बाद सहायता केंद्र पुलिस द्वारा पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को मायके पक्ष को सौंप दिया है. घटना के संबंध में मृतिका के पिता देवसाय सोनहा निवासी गोवर्धनपुर रेवटी ने बताया कि आज से करीब नौ साल पूर्व पुत्री नेहा सोनहा ने बसंतपुर के ग्राम मदनपुर निवासी एक युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया था, उनके दो पुत्री भी हैं. शादी के चार साल तक तो उनके बीच वैवाहिक संबंध अच्छे रहे, मगर इसके बाद दामाद अक्सर शराब के नशे में धुत होने के बाद पुत्री नेहा से मारपीट किया करता था, जिससे परेशान होकर पुत्री अपनी दो बेटियों को साथ ले मायके गोवर्धनपुर आ गई थी.


पूर्व में वाड्रफनगर चौकी में हुई थी शिकायत


मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में धुत होकर दामाद अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था, जिससे पूर्व में वाड्रफनगर चौकी में शिकायत की गई थी. पुलिस के समक्ष ही समझाइश दे समझौता किया गया था, जिससे दामाद ने वादा किया था कि वह अब नेहा के साथ मारपीट नहीं करेगा, मगर समझौते के बाद भी दामाद की हालत नहीं सुधरी. उसने मारपीट जारी रखा तो पुत्री, दोनों बेटियों को साथ ले मायके आ गई थी. 


दीपावली पर ले गया था दामाद


मृतिका के पिता ने बताया कि बेटी मायके में थी, मगर तीन साल तक दामाद ने उसे ले जाने की कोशिश नहीं की थी. लंबे समय बाद दीपावली के एक-दो माह से दामाद ने मोबाइल के माध्यम से नेहा से बातचीत करना शुरू किया था. दोनों में बात शुरू होने की जानकारी उन्हें थी. दीपावली के पूर्व दामाद घर आया था और दीपावली में नेहा को अपने साथ मदनपुर ले गया था.


सोमवार को हुई वारदात


मृतिका के पिता देवसाय सोनहा ने पुलिस को बताया कि घटना दिवस बीस नवंबर की रात दामाद ने शराब के नशे में धुत होने के बाद नेहा सोनहा के साथ मारपीट की और उसका हाथ पैर बांधते हुए आग लगा दिया था. दरवाजे का पल्ला लगाने के बाद वह टांगी लेकर दरवाजे में ही खड़ा हो गया था उसका इरादा था कि यदि कोई मदद करने आएगा तो उसे भी नहीं छोड़ेगा. इधर आग से झुलस रही नेहा ने जब चीखना चिल्लाना शुरू किया तब पड़ोसी बाहर निकले तो देखा उनके घर में आग लगी हुई है. पड़ोसी तत्काल घर पर पहुंचे तो देखा दरवाजे में टांगी लेकर उसका पति खड़ा है. ग्रामीणों की समझाइश पर नेहा के पति ने टांगी छोड़ा और गांववालों की मदद से आग बुझाया गया.


पुत्री ने दी घटना की जानकारी


पिता ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर वे भी मदनपुर पहुंच गए थे. बेटी को वाड्रफनगर अस्पताल ले गए, जहां से रेफर किए जाने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में लाया गया था. सोमवार की रात ही बेटी ने दम तोड़ दिया. पिता ने बताया कि वाड्रफनगर अस्पताल ले जाते समय पुत्री ने पति द्वारा हाथ पैर बांध आग लगाने के साथ पूरी घटना की जानकारी दी थी.


मृतिका के पति की हो रही तलाश


इस संबंध में बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. मृतिका नेहा सोनहा के फरार पति की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अंबिकापुर थाने से केस डायरी आने के बाद संबंधित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: अंधविश्वास में षड्यंत्र पूर्वक की गई थी कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, एक ही परिवार के तीन सदस्य गिरफ्तार