Chhattisgarh News: सड़क हादसे के बाद एनएच-43 में ब्लैक स्पॉट को लेकर प्रशासन गंभीर, डेंजर जोन में सुरक्षा होगी पुख्ता
Ambikapur Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के बरबसपुर में मोटर साइकिल सवार व कार के आमने-सामने भिड़ंत होने से पांच लोगों की असमय मृत्यु गत 22 नवम्बर को हो गई.
Ambikapur News: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के बरबसपुर में मोटर साइकिल सवार व कार के आमने-सामने भिड़ंत होने से पांच लोगों की असमय मृत्यु गत 22 नवम्बर को हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर के ईई नितेश तिवारी ने मृत परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा यह दुर्घटना बेहद विचलित करने वाला है. तिवारी ने जानकारी दी कि हाईवे सड़कों पर ब्रेकर नहीं बनाया जा सकता. लेकिन वाहनों को धीमी करने के लिए बाजार, चौक चौराहे, स्कूल, अस्पताल, अंधा मोड़ जैसे उपयुक्त स्थानों पर रंबल स्ट्रीक लगाया जाएगा. ताकि चालक, वाहन को धीरे कर सकें इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजे भी गए हैं.
रंबल स्ट्रिप्स क्या है
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रंबल स्ट्रिप्स एक प्रभावी उपाय है. रंबल स्ट्रिप्स से उत्पन्न शोर और कंपन ड्राइवरों को यात्रा मार्ग छोड़ते समय सचेत कर देते हैं. रात में रेट्रो रिफ्लेक्टिव कोटिंग होने के कारण वाहनों चालको को आसानी से दिखाई पड़ती है. उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल इस मार्ग पर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन नहीं किया गया लेकिन जिस तरह से भीषण सड़क दुर्घटना व जानमाल का नुकसान हुआ है. ऐसे में बहुत जल्दी ब्लैक स्पॉट का भी चिन्हांकन किया जाएगा ताकि ऐसे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
क्या है ब्लैक स्पॉट
कोई सड़क दुर्घटना के लिहाज से बेहद संवेदनशील और जहां बार-बार दुर्घटनाएं होती रहती है, उसे ब्लैक स्पॉट घोषित की जाती हैं. तिवारी ने लोगों से अपील भी की है कि वाहन सावधानी से चलाएं व तेज गति में वाहन न चलाये. राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क चौड़ी व यातायात का दबाव नहीं होने के कारण चालको द्वारा बहुत तेजी से वाहन चलाते हैं, ओवरटेकिंग के चक्कर में वाहन से नियंत्रण खोते ही दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है. शराब व अन्य नशा करके वाहन चलाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग स्वयं, परिवार अन्य लोगों को भी मुसीबत में डालते हैं. सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए बिल्कुल भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें. उन्होंने सभी वाहन चालकों से कहा है कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग जरूर करें.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply