Agniveer Recruitment Scheme Row: देशभर में केंद्र सरकार (GOI) की अग्नीपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों (Protests) को देखते हुए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) में अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जिला पुलिस बल के साथ-साथ रेलवे पुलिस बल (Railway Police Force) को भी बड़ी संख्या में बस्तर के रेलवे स्टेशनों में तैनात किया गया है. 


ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन वॉल्टियर (A.P) के डीआरएम अनूप सतपति ने इस विवाद को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव समेत अन्य आला अधिकारियों से बात कर स्टेशन में सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है. सिर्फ विशाखापट्टनम डिवीजन की बात करें तो शुक्रवार को ही 16 ट्रेनें रद्द की गईं. रेलवे की तरफ से छात्रों से अपील की गई है कि वे रेलवे प्रॉपर्टी को क्षतिग्रस्त न करें और किसी तरह का नुकसान न पहुचाएं. इधर जगदलपुर रेलवे स्टेशन में भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. इसी के साथ स्थानीय पुलिस द्वारा भीड़भाड़ और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.


बस्तर के सीएसपी ने यह कहा


बस्तर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर बैठक की गई है और बस्तर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. उन्होंने बताया कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई है. अगर बस्तर में विरोध प्रदर्शन की स्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की पूरी तरह से चेकिंग के साथ-साथ पूछताछ भी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- CM Baghel on Agnipath: अग्निपथ योजना पर सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- युवाओं के साथ हो रहा खिलवाड़


बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना की घोषणा किए जाने के बाद से देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के बीच योजना में सुधार लाने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है लेकिन सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे कई युवाओं में इसे लेकर अब भी नाराजगी देखी जा रही है.


यह भी पढ़ें- Malaria Outbreak in Bastar: 40 फीसदी मलेरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, ग्रामीणों ने बताई फैलने की वजह