Ambikapur News: अम्बिकापुर (Ambikapur) में नगर निगम (Municipal Corporation) की निवेश सीमा को शहर से लगे प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में रखा गया है. जिसमें सरगवां, सकालो, डिगमा, चठिरमा, चोरका कछार, करजी, दरिमा, सांड़बार मेण्ड्राकला, सोनपुर, कांतिप्रकाशपुर, मानिकप्रकाशपुर, असोला, केशवपुर, जगदीशपुर, ठाकुरपुर तक के गांव को शामिल करने की अनुशंसा की गई है. अभी निगम सीमा के लगभग एक किलोमीटर के दायरे तक के ही गांव निवेश सीमा के दायरे में आते हैं. 


अब शहर के विस्तार के साथ भविष्य में बनने वाले रिंगरोड और व्यवसायिक स्थलों का फायदा गांवों को भी मिलेगा. दरअसल, ग्रामीण इलाके भी इसके दायरे में आएंगे. इसलिए अब निवेश सीमा बढ़ाए जाने की जरूरत हो रही थी. फिलहाल अम्बिकापुर शहर से लगे प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र जिसमें फुंदुरडिहारी, भगवानपुर, गंगापुर, बिशुनपुर, श्रीगढ़, पचपेड़ी सहित आसपास के इलाके पहले ही निगम के अधीन आ चुके हैं.


21 सूत्रीय एजेंडे पर की गई चर्चा
बैठक के 21 सूत्रीय एजेंडे में 31 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. जिसमें अम्बिकापुर निवेश सीमा को बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया.  काउंसिल की बैठक में शहर में मिलेट कैफे, चाइल्ड हेल्प लाइन डेस्क, श्रीगढ़ में मंगल भवन निर्माण के साथ-साथ शहर के सड़क डामरीकरण के काम को पूरा कराने पर भी चर्चा की गई.


योजनाबद्ध विकास के लिए जरूरी गांवों का निवेश सीमा में प्रवेश
अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि शहर से लगे आसपास के गांवों में योजनाबद्ध विकास के लिए जरूरी है कि इसे नगर निवेश की सीमा में लाया जाए. ताकि भविष्य में यहां शहर के विस्तार के लिए योजना बनाई जा सके. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में चिह्नित ग्रामीण इलाकों के निवेश सीमा में आने से शहर के मास्टर प्लान के लिए भी तैयारी की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव सामान्य सभा से पारित कराकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद कांग्रेस का अनोखा जश्न, गदा लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ता