Chhattisgarh News: अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में टॉयलेट में मिला नवजात का शव, सफाई के दौरान हुआ खुलासा
Ambikapur Medical College: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही उजागर हुई है. आपातकालीन वार्ड के टायलेट में फंसे नवजात का शव मिला. दावा किया जाता है कि अस्पताल की हर गतिविधियां सीसीटीवी में रहती हैं.
Chhattisgarh News: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज और अव्यवस्था में चोली दामन का साथ है. प्रबंधन की अनदेखी के कारण प्रदेश का ये बड़ा मेडिकल यूनिट हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इस बार अस्पताल के भीतर से एक बड़ी दर्दनाक खबर बाहर आई है. खुलासा तब हुआ जब तीन दिन से जाम टायलेट को प्रबंधन ने साफ करवाया. दरअसल टॉयलेट में एक नवजात का शव मिला, जिसकी वजह से टॉयलेट जाम हो रहा था. फिलहाल अब मामला पुलिस और फारेंसिक, पुलिस टीम के पास है.
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही
सरगुजा संभाग के पांच जिलों और खासकर आदिवासी इलाके में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था संचालित करने के लिहाज से अम्बिकापुर का शासकीय मेडिकल कॉलेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. लेकिन प्रबंधन की अनदेखी और कुछ डाक्टरों, स्टाफ की मनमानी सिर चढ़कर बोलती है. यही वजह है कि जिस इमरजेंसी रूम में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. पहले तो वहां का टायलेट तीन दिनों से जाम पडा था और जब तीन दिन बाद बेसुध अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सुध ली तो माजरा कुछ और ही निकला. दरअसल इमरजेंसी रूम के टायलेट में सफाई के दौरान एक नवजात का शव पाया गया. जिसकी वजह से टायलेट तीन दिनों से जाम था. हालांकि अब जब नवजात का शव टायलेट से निकाल लिया गया है, तो उसके बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी हैं .
प्रबंधन के मुताबिक तीन दिनों से टायलेट जाम था. मतलब ये नवजात का शव तीन चार दिनों से टायलेट में फंसा था. अब जब इसे टायलेट से निकाल लिया गया है तो सवाल उठता है कि ये यहां किसने फेंका और फेंकने से पहले किसने इस बच्चे को जन्म दिया या फिर गर्भपात कराया? सवाल ये भी है कि जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला और शिशु वार्ड सड़क पार दूसरी तरफ हैं ऐसे में नवजात का आपातकालीन कमरे के टायलेट में मिलना संदेहास्पद है? बहरहाल अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की लकीर पर लाठी पीट रही है और प्रबंधन ने गेंद पुलिस के पाले में फेंककर पलड़ा झाड लिया है.
कई दिन बाद सफाई में नवजात का मिला शव-प्रबंधन
मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ लाखन सिंह ने बताया कि सफाई के दौरान एक नवजात शिशु मिला है. आपातकालीन वार्ड में कॉमन टायलेट है. ये परिजनों के लिए उपयोग में लाया जाता है. तीन-चार दिन से ब्लाक बताया जा रहा था. सफाईकर्मियों को सफाई के दौरान जानकारी मिली कि कुछ फंसा हुआ है. फिर टॉयलेट को देखने पर पता लगा चला कि उसमें एक नवजात शिशु फंसा हुआ है. इसकी सूचना तत्काल अस्पताल पुलिस चौकी को दी गयी. सूचना पर सीएसपी सहित पुलिस विभाग के आलाअधिकारी आए. नवजात के शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है. अम्बिकापुर एसडीओपी अखिलेश कौशिक के मुताबिक सुबह जानकारी मिली कि टायलेट के कम्बोड में एक नवजात शिशु फंसा हुआ है. फंसे शिशु को निकालकर पीएम कराया गया. शिशु किसका है, उसकी जांच की जा रही है. पीएम करनेवाले डॉक्टर से पूछताछ की गई है. एफएसएल की टीम से भी सहयोग लिया गया है. नवजात शिशु सप्ताहभर पुराना लग रहा है.
Indian Army Day 2022: सैनिकों को मिला बड़ा तोहफा, सेना दिवस पर लॉंच की गई नई कॉम्बेट युनिफार्म