CoronaVirus News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोरोना की बढ़ती रफ्तार से हर कोई डरा हुआ है. प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा नए केस की पुष्टि हो रही है. जिन जिलों में कोरोना बेकाबू हो गया है वहां, कलेक्टरों ने नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
प्रशासन ने की नियमों का पालन करने की अपील
प्रशासन ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क लगाना, और सेनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है. लेकिन लाख हिदायत के बावजूद कुछ लोग बिना मास्क के सार्वजनिक जगहों पर घूमते-फिरते नजर आ रहे हैं. जिसकी बानगी अम्बिकापुर में देखने को मिली है, और शायद यही वजह है कि सरगुजा में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं प्रशासन ने दावा किया है कि, भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाकर लोगों को मास्क वितरण करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी जा रही है.
सरगुजा में बढ़ रहे मामले
दरअसल, छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाका सरगुजा संभाग के जिलों में कोविड का प्रसार तेजी से हो रहा है. सरगुजा जिला भी इससे अछूता नहीं है. जहां हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. सरगुजा स्वास्थ्य विभाग कोविड टेस्टिंग के साथ ही कोविड टीकाकरण पर जोर दे रहा है, लेकिन कुछ जनमानस उनकी किए कराए पर पानी फेरने पर तुले हुए हैं.
लोग नहीं कर रहे कोविड नियमों का पालन
अम्बिकापुर शहर में इन दिनों कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने जिलेभर में धारा 144 लागू कर दिया है. बावजूद इसके कुछ लोग बेवजह घूमने निकल रहे हैं. यही नहीं, शहर के भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना तो दूर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. जिससे कोविड संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है.
सरगुजा के जिला पंचायत सीईओ विनय लंगेह ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा में बताया कि, जिले में धारा 144 लागू है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क वितरण करा रहे हैं, तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. इसके साथ ही नगर निगम तथा जिला प्रशासन ने मिलकर एक टीम का गठन किया है, जो कि भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाकर लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दे रहे हैं.
उन्होंने आगे बताया कि जिन जगहों पर भीड़भाड़ होती है, वहां के लोकेशन का फोटो खींचकर व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचित करें. उसके पश्चात टीम वहां जाकर लोगों को समझाइश देगी. गौरतलब है कि सरगुजा में अब तक कोविड के 34890 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, इनमें से 33872 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में 773 एक्टिव केस हैं. वहीं, अब तक कोरोना संक्रमित 245 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-