Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरुवा, घुरवा, बाड़ी की गूंज अब देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच चुकी है. यही वजह है कि अमेरिका का एक युवा सरगुजा जिले का गौठान देखने पहुंचा और कहा कि इस प्रकार की योजना विश्व में कहीं भी नहीं है. जहां गोबर खरीद कर गांव और व्यक्तियों को आर्थिक उपार्जन के साधन उपलब्ध कराए जा रहें हो. 


गोठान का दौरा कर बांधे तारीफों के पुल


दरअसल, सरगुजा जिले के सोहगा आदर्श गोठान में अमेरिका के टेक्सास डैलास से जोसेफ जैकब पहुंचे. उन्होंने गोठान का दौरा  किया और कहा कि पिछले दो सालों से गोठान के बारे में सुनते आ रहा था और गोठान के बारे में जानने के लिए उत्सुक था. सरगुजा जिले के सोहगा गोठान को देखकर पता चलता है कि ये वाकई में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ गांव से पलायन रोकने में सहायक है.


Chhattisgarh News: मलेरिया नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किया सबसे बेहतर काम, अब केन्द्र सरकार करेगी सम्मानित


रोजगार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा साधन


गोठान गांव में ही महिला एवं पुरुष को रोजगार उपलब्ध कराने का बहुत बड़ा साधन है. महिलाएं घर से बाहर निकलकर अनेक रोजगार के साधनों से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा गांव के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है.


बता दें कि सरगुजा के गोठान न सिर्फ प्रदेश और देश बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बने हुए. गौठानों मे रीपा के तहत चल रहे कार्यक्रमों से ना सिर्फ गांव की महिलाओं को आजीविका का साधन मिला है बल्कि गोठानों की वजह से अब ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबी बन रही है और गांव के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं.


Ambikapur Coal Mine: अम्बिकापुर में परसा कोल ब्लॉक के विरोध मे उतरे आदिवासी, बोले- 'जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं'