Khairagarh Assembly News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 4 राज्यों में उपचुनाव का एलान कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के एक सीट पर भी उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. राजनांदगांव (Rajnandgaon News) जिले के खैरागढ़ विधानसभा में 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी. इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
दरअसल नवंबर 2021 से खैरागढ़ विधानसभा सीट खाली है. जोगी कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद फिर से खैरगढ़ विधानसभा में उप चुनाव कराए जा रहे है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार उपचुनाव की प्रक्रिया होली के एक दिन पहले 17 मार्च से शुरू हो जाएगा और 24 मार्च तक प्रत्याशी पर्चा डाल सकते है.
देवव्रत सिंह का हो गया था निधन
इसके बाद अगले महीने अप्रैल में 12 तारीख को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना के लिए तारीख तय कर ली गई है.इसको लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की प्रक्रिया पर जानकारी देगा.
गौरतलब है कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह का 4 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद से ये सीट खाली है. वहीं अब इस सीट में उप चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी और जोगी कांग्रेस तीनों ही पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतरने की तैयारी में है. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद अब राजनेतिक दल प्रत्याशियों की खोज शुरू कर सकती है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: शातिर चोरों का बड़ा कारनामा, SDM के बंगले में सेंध लगा कर किया राशन की चोरी