बस्तर: ‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव दिरदो अब खतरे से बाहर है. उसके स्वास्थ में सुधार आया है. देर रात जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से ही सहदेव का इलाज डॉक्टरों ने शुरू कर दिया था. हालांकि सुकमा जिला अस्पताल में ही सहदेव के सर पर 5 टांके लगाए गए थे, वही जगदलपुर के डीमरापाल अस्पताल में सीटी स्कैन करने के बाद सहदेव को एसआईसीयू में 12 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था, फिलहाल सहदेव अब स्वस्थ है और बातचीत भी कर रहा है और उसके सेहत में काफी सुधार आ गया है.
हालांकि परिजनों के अनुरोध के बाद सहदेव दिरदो को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है, फिलहाल सहदेव की जान खतरे से बाहर है.
सिटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल
डीमरापाल अस्पताल के अधीक्षक टिकु सिन्हा ने बताया कि सहदेव दिरदो की हालत में काफी सुधार आया है और अब वह अपने परिजनो से भी बातचीत कर रहा है. सिटी स्कैन की रिपोर्ट में भी कोई गंभीर चोट नहीं दिख रही है. हालांकि डीमरापाल अस्पताल में न्यूरो सर्जन नहीं होने की वजह से परिजन के निवेदन के बाद उसे रायपुर भेजा जा रहा है ,जहां एक बार फिर से उसका सीटी स्कैन किया जाएगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि देर रात से ही सहदेव को एसआईसीयू में ऑब्जर्वेशन में रखा गया था लेकिन अब उसकी हालत सामान्य बनी हुई है और रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.
स्कूटी से घूमते वक्त सहदेव के सिर में आई थी गंभीर चोट
बता दें कि मंगलवार शाम सहदेव दिरदो अपने दोस्तों के साथ स्कूटी से घूमते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया था और उसके सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी. उसके बाद सहदेव के चाहने वालो तक सोशल मीडिया के माध्यम से यह खबर पहुंचने के बाद सहदेव के जल्द स्वस्थ होने के लिए सभी ने दुआएं मांगी.
सिंगर बादशाह ने भी सहदेव का हाल-चाल जाना
सिंगर बादशाह ने भी सहदेव के सहयोगी पिंटू मानिकपुरी को फोन कर उसका हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही. वहीं अब सहदेव स्वस्थ है लेकिन परिजनों के निवेदन के बाद उसे रायपुर रेफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें