Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पिछले एक सप्ताह से विवादों में हैं. ऐसे में उनके बवाल का गढ़ छत्तीसगढ़ बना हुआ है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सोमवार को रायपुर से छतरपुर वापसी हो गई है, लेकिन जाते-जाते धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिससे देशभर में फिर बवाल हो सकता है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  कहा कि हिंदू राष्ट्र के लिए बागेश्वर धाम सरकार ने व्यास पीठ से ही लोगों को माला और भाला उठाने के लिए आवाहन कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने खुद की पार्टी को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है.


दरअसल, 17 जनवरी से 23 जनवरी तक रायपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सीता-राम विवाह कथा हुआ था. इस बीच उनके बयान देशभर में सुर्खियों में रहे. 23 जनवरी को रायपुर से जाते-जाते उन्होंने कहा कि 'तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे'. ये बयान उन्होंने कथा स्थल पर ही बैठ कर लाखों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा था. इसके बाद अब देश में इस बयान को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है. चलिए आपको बताते है कि ये पूरा मामला क्या है.


'तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे'
सोमवार को सीताराम कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि 'आज (23 जनवरी) ही के दिन भारत देश के महान पुरुष सुभाष चन्द्र बोस का जन्म उत्सव है. सुभाष चन्द्र बोस का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, लेकिन हमने इसका नया नारा बनाया है. तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. भारत के लोगों अब चूड़ियां पहनकर घर में मत बैठो. ये केवल बागेश्वर धाम पर उंगली उठाने की बात नहीं है, ये प्रत्येक संतानियों पर उंगली उठाई गई है. अब बाहर निकल कर बताना ही पड़ेगा. अब इस बात को सुनकर नहीं निकले तो हम तुमको बुझदिल मानेंगे.' 


धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्या है चमत्कार?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगे श्रद्धालुओं से कहा कि ये नारा हर घर भेजिए. भारत के लोगों रायपुर की धरती से ललकार कर कहते है. ऐसा कोई नहीं जिसपर उंगली न उठी हो. चाहे वो मीरा बाई हो, रैदास हो कबीर हो या संत तुलसीदास इन सब को कसौटी पर खरा उतरना पड़ा. यहां तक भगवान ब्रह्मा को भी कसौटी पर खरा उतरना पड़ा. आज इस व्यास पीठ पर शपथ खाकर तुमसे कहते हैं. बड़े-बड़े लोग पूछते थे चमत्कार क्या है? पहला चमत्कार तो यही है कि भारत का हिंदू एक हो गया. दूसरा चमत्कार जिसको देखना है तो दरबार में आ जाना और तीसरा चमत्कार हमारी प्रार्थना को बेकार मत जाने देना. 


क्या खुद की पार्टी बनाएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि तुम्हारे अंदर एक बूंद भी सनातनी हिंदू का हो तो मेरा साथ दो मैं हिंदू राष्ट्र बना दूंगा. न तो मुझे राजनेता बनना है, न ही हमारी कोई पार्टी होगी ऐसा विचार मत करना, या किसी पार्टी का सपोर्ट करेंगे. हम सिर्फ सनातनियों को एक करने की बात करेंगे. अगर बवाल है, विवाद है तो बना रहने दीजिए. भारत का प्रत्येक संत हमारे साथ है ये हमारा सौभाग्य है. कोई ऐसा साधु नहीं जो हमारे साथ न हो अब छुपकर बैठने की बात नहीं है. बागेश्वर धाम बहाना था, असलियत में सनातन विरोधियों को निशाना बनाना था. बालाजी ने ऐसा तमाचा मारा इनके भी होश ठिकाने लग गए. सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिंदुस्तान की घोषणा की थी. आज हम भी घोषणा करते है ये भारत हिंदू राष्ट्र है.


अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा था आरोप
गौरतलब है कि 17 से 23 जनवरी तक रायपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सीताराम कथा सुनाई है. रोजाना लाखों की भीड़ कथा सुनने पहुंचती थी. इससे पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नागपुर में कथा सुनाने गए थे. तब अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. इसको लेकर  देशभर में बवाल हुआ. साधु-संत ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन दिया कुछ ने इसका विरोध किया. इस पर अभी भी बवाल जारी है. 



Jashpur Fire: छत्तीसगढ़ में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिंदा जला, दो घायल