Korea: नगर पालिक की लापरवाही के कारण बैकुंठपुर SLRM में बिखरा पड़ा है कचरा, गेज नदी और मवेशियों के लिए बना संकट
Baikunthpur SLRM Centre: जिले के बैकुंठपुर शहर नगर पालिका के लापरवाही के कारण एसएलआरएम सेंटर में कचरा फैला हुआ है. जिससे प्लास्टिक खाने से न सिर्फ मवेशी बीमार हो रहे हैं बल्कि कई बीमारी भी फैल रही है.
Korea News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिला (Korea) मुख्यालय बैकुंठपुर शहर (Baikunthpur City) से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में कचरा निकलता है. शहर के इस कचरे को डंप करन के लिए तलवापारा में एसएलआरएम सेंटर (SLRM Centre) बनाया गया है. हालांकि वहां प्रशासनकि और नगर पालिका की लापरवाही के कारण कचरे को सुव्यवस्थित ढ़ंग से एकत्रित नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण उक्त सेंटर के परिसर में कचरा बिखरा रहता है. कचरे की सफाई नहीं होने के कारण हमेशा गंभीर बीमारी के फैलने का खतरा बना रहता है.
जानकारी के अनुसार पिछले कई महनों से बैकुंठपुर शहर से निकलने वाला कचरा एसएलआरएम सेंटर में एकत्र न होकर परिसर में खेतों में बिखर रहा है. पास में ही गेज नदी प्रवाहित होती है. उक्त स्थल पर लापरवाही के कारण परिसर में बिखरे कचरा गेज नदी में भी मिल रहा है जिससे नदी भी प्रदूषित हो रही है. इस तरह की अव्यवस्था पिछले कई महीनों से बनी हुई है, लेकिन निकाय के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिस कारण ही एसएलआरएम सेंटर के परिसर में कचरे की गंदगी फैल रही है.
वहीं परिसर के खेतों में फैली प्लास्टिक और अन्य गंदगी के कारण खेत में गंदगी भरी हुई है. जिसके कारण खेती कार्य भी ऐसी भूमि पर प्रभावित होगी. इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका के जिम्मेदार गंभीर नहीं है. इस तरह की अव्यवस्था की जानकारी दिये जाने के बाद भी एसएलआरएम सेंटर में कचरे को व्यवस्थित करने की दिशा में ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कचड़े की प्लास्टिक खाकर बीमार हो रहे मवेशी
एसएलआरएम सेंटर के परिसर में शहर से निकलने वाले कचरा फैल रहा है, जिनमें ज्यादातर प्लास्टिक होती है. आस पास क्षेत्र में फैले कचरे के ढ़ेर में प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र के मवेशी निवाला ढूंढते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कई मवेशी प्लास्टिक को अपना आहार बना रहे हैं जो मवेशियों को बीमार कर रही हैं. प्रतिदिन प्लास्टिक खाने के कारण मवेशियों के जीवन संकट में पड़ रहा है. यह गंभीर बात है लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिससे कि आस पास के क्षेत्र के दर्जनों मवेशियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है.
लगातार मिल रहा गेज नदी में कचरा
नगर पालिका की लापरवाही के कारण दिनों दिन गेज नदी का पानी प्रदूषित हो रही है. जानकारी के अनुसार जिस जगह पर नगर पालिका का एसएलआरएम सेंटर है, उस स्थल के परिसर में कचरा बिखरा हुआ है. बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के कचरे उड़कर पास में ही प्रवाहित हो रही गेज नदी में जाकर मिल रही है, ये बीते कई माह से हो रहा है. लगातार कचरा गेज नदी में मिल रही है, जिससे कि गेज नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. इसके बावजूद भी नगर पालिका के जिम्मेदार इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहे है. उनकी लापरवाही के कारण कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं.