Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में धर्मांतरण (Conversion) का मुद्दा गरमाया हुआ है, जिले के अधिकांश गांव में धर्मांतरण से नाराज बजरंग दल ( Bajrang Dal) ने इन लोगों को अपने धर्म में वापस शामिल करने की मुहीम चला रखी है. इसी बीच बस्तर के मालगांव में शुक्रवार को एक महिला के अंतिम संस्कार (Funeral) को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दरअसल शुक्रवार को मालगांव में मुरूम खदान के मलबे में दबकर 6 ग्रामीणों की मौत हो गई थी.


ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने पर गरमाया मामला
मृतकों में 5 के शवों का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया, जबकि एक मृतक महिला जो ईसाई समुदाय से थी जब परिवार वालों ने उसका क्रिश्चन रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करना चाहा तो बजरंग दल के लोगों ने उसका ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार नहीं होने दिया. बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि महिला का अंतिम संस्कार मरघट में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक ही होना चाहिए, क्योंकि महिला के परिवार वालों को जबरन धर्मांतरण कराया गया है और ऐसे में क्रिश्चियन समुदाय के रीति रिवाज के तहत शव को गांव में दफनाने नहीं दिया जाएगा, इस मांग को लेकर हिंदू ग्रामीण और बजरंग दल के लोग अड़ गए.


महिला को दफनाने के लिए बजरंग दल ने रखी शर्त
दोनों पक्षों में हाथापाई की भी नौबत आ गई थी लेकिन इस बीच पुलिस सूचना पाकर वहां पहुंच गई. पुलिस ने नाराज ग्रामीण और  बजरंग दल के लोगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन अपनी मांग को लेकर बजरंग दल और ग्रामीण अड़े रहे. दोनों पक्षों में करीब 3 घंटों तक विवाद की स्थिति बनी रही. इस दौरान बजरंग दल के लोगों के साथ पुलिस की भी हल्की झड़प हुई.  पुलिस के आला अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद नाराज ग्रामीण और बजरंग दल के लोगों को समझा लिया. हालांकि बजरंग दल ने एक ही शर्त पर मृत महिला के शव को दफनाने दिया. बजरंग दल के लोगों ने कहा कि महिला का अंतिम संस्कार क्रिश्चियन समुदाय के रीति रिवाज के तहत नहीं किया जाएगा, बल्कि शव को सिर्फ दफनाया जाएगा. इसके बाद क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने भी इस पर हामी भरते हुए मृत महिला के शव का अंतिम संस्कार किया.


बजरंग दल चला रहा घर वापसी का अभियान
दरअसल धर्मांतरण के विरोध में लगातार बजरंग दल गांव-गांव में क्रिश्चियन समुदाय का विरोध कर रहा है और धर्मांतरण किये लोगों को वापस अपने धर्म में शामिल करने के लिए अभियान चला रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Surguja News: इंडियन फुटबॉल लीग में सरगुजा जिले के अंडर-17 टीम के खिलाड़ियों का चयन, संघ ने इस तरह जाहिर की खुशी!