Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में जंगली हाथियों (Wild Elephant) का उत्पात लगातार जारी है, जंगली हाथी अब ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए शहरी क्षेत्र में भी पहुंच रहे हैं. बालोद में जंगली हाथियों ने अब तक 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. इसके अलावा यह जंगली हाथी किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जंगली हाथियों ने अब पूर्व विधायक के राइस मिल में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. राइस मिल की दीवार तोड़ने के बाद हाथियों ने अंदर घुसकर धान के बोरो को भारी नुकसान पहुंचाया है.
बालोद जिले के रहवासी इलाकों में बीते लगभग डेढ़ महीने से हाथी दल ने उत्पात मचा कर रखा हुआ है. अब तक बालोद जिले में हाथियों के हमले से 6 लोगों ने अपने जान गवा चुके हैं. जंगलों से निकलकर ये हाथी रात में रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. और लगातार व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गाड़ियों और गेस्ट हाउस फार्महाउस जैसी जगहों को निशाना बना रहे हैं. हाथियों के विचरण को लेकर वन विभाग भी काफी सतर्क है.
यहां मिले हैं हाथियों के पदचिह्न
बालोद वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर हाथी का लोकेशन बालोद और धमतरी वन मंडल की सीमा में था. हाथियों ने जमकर फसलों को हानि पहुंचाई है. वन विभाग ने बताया कि हाथी की उपस्थिति को देखते हुए लगातार मुनादी कराई जा रही है. और लोगों को अकेले जंगल में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. लोगों की सुविधा के लिए हाथी दिखने पर नजदीकी वन विभाग को सूचित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ ही हाथी के विचरण क्षेत्र में रात में सफर करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. वर्तमान में बालोद जिले के लगभग दर्जन भर गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें प्रमुख रूप से कर्रेझर,मुसकेरा,अलोरी,ओनाकोना,आमापानी,बरपानी,नैकुरा मडवाथरा, बोरिदकला और मुडखुसरा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-