Bastar News: केंद्र सरकार ने केरल में कोरोना के सब वेरिएंट जेएन-1 का पहला मामला सामने आने के बाद इन्फ्लूएंजा और सांस संबंधी शिकायतो पर विशेष निगरानी के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. गाइडलाइन के बाद स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए कमर कस ली है.वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी स्वास्थ्य विभाग गाइडलाइन जारी करते हुए संभाग के सबसे बड़े अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में 35 बेड का वार्ड रिजर्व कर रखा गया है, जहां कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
इसके अलावा डॉक्टरो को भी अलर्ट किया गया है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक प्रदेश में कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं मिला है. लेकिन केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद बस्तर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से इस मामले में सावधानी बरत रहा है.
मेडिकल कॉलेज में 35 बेड का वार्ड रिजर्व कर रखा गया
दरअसल, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रेणु पिल्ले ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी किए हैं. सरकारी आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन केरल में नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. इस वजह से छत्तीसगढ़ में जांच के दायरे को बढ़ाया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की अपर सचिव ने राज्य के सभी कलेक्टरों को कोरोना संक्रमण के सर्विलेंस, बचाव, रोकथाम और ईलाज के लिए आवश्यक तैयारी के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि प्रदेश के सभी जिलो में कोविड की पर्याप्त संख्या में जांच की जाए. हो सके तो सभी आरटीपीसीआर विधि से ही की जाए.
कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर इसके जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए रायपुर एम्स भेजी जाये. इधर अपर सचिव से निर्देश मिलने के बाद जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण में है. लेकिन इसके लगातार बदलते वेरिएंट पर नजर रखना जरूरी है. छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट की पहचान नहीं हुई है, लेकिन जिला स्तर पर सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. मेडिकल कॉलेज में 35 बेड का वार्ड रिज़र्व रखने के साथ कोरोना मरीज के उपचार की व्यवस्था पूरी तरह से कर ली गई है.
जिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयां उपलब्ध कराने के मिले निर्देश
इधर खासकर नए साल और त्योहारों को देखते हुए कोविड संक्रमण को रोकने के लिए तमाम जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों की उपलब्धता की जा रही है. वहीं कोरोना संबंधी मामलों से निपटने के लिए मॉकड्रिल करने के भी निर्देश मिलने के साथ ही सभी उपकरणों की जांच के भी आदेश दिए गए हैं. आदेश मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में जल्द ही मॉकड्रिल करने की तैयारी की जा रही है.