Holi 2022 Celebration In Bastar Division: रंगों का त्यौहार होली का पर्व छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में भी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बस्तर वासियों के साथ जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों और नेताओं ने भी जमकर होली खेली. जगदलपुर शहर के बस्तर अकादमी ऑफ डांस आर्ट एंड लिटरेचर (बादल) में खेली गई होली में बस्तर के पारंपरिक नृत्य डंडारी नृत्य में बस्तर जिले के कलेक्टर रजत बंसल जमकर थिरके, साथ ही  बस्तर एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ ने भी बस्तर के पारंपरिक नृत्य पर आदिवासी कलाकारों के साथ डांस किया. 


इसके अलावा होली को लेकर हल्बी, गोंडी और भतरी में लोक गीत भी प्रस्तुत किए गए, वहीं कलेक्टर रजत बंसल ने खुद तुड़बुड़ी बजाई और डांस में हिस्सा लिया. बस्तर के लोक गायक दिलीप पांडे, लखेश्वर राम अवधेश कुमार के साथ ही अन्य कलाकारों ने होली पर मनमोहक गीत और संगीत प्रस्तुत किए.




कांकेर एसपी ने गाया गीत


बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के साथ-साथ कांकेर जिले के एसपी सलभ सिन्हा ने जमकर होली खेली. कांकेर में नेताओं और अफसरों ने साथ मिलकर होली मनाई. अफसर और नेता सभी ने ही होली के गीत गाकर थिरकते हुए नजर आए. एसपी शलभ सिन्हा ने खुद होली खेली और रघुवीरा अवध में गाना गाया और एसपी के गाने में सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी साथ ही नेता भी झूम उठे. कांकेर में मनाई गई इस होली में खास बात यह रही कि यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने साथ मिलकर रंग गुलाल उड़ाया और होली की एक दूसरे को बधाई दी.


Sarkari Naukri Alert: छत्तीसगढ़ में निकले पटवारी पदों पर आवेदन करने की ये है लास्ट डेट, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई


शांतिपूर्ण तरीके से मना होली का त्यौहार


इधर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में होली का पर्व संभाग के सातों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया और इस दौरान जिले में कहीं भी नक्सली वारदात नहीं हुई, साथ ही सभी समाज के लोगों ने भाई चारे के साथ होली का पर्व मनाया धूमधाम से मनाया.


Rajasthan News: राजस्थान में होली खेलने के लिए युवाओं ने लगाई जान की बाजी, पत्थरबाजी में 48 लोग हुए घायल