Bastar News: बस्तर फाइटर्स के आवेदकों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रकिया
Chhattisgarh: भर्ती प्रक्रिया के तहत आरक्षक और छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के खाली पड़े पदों पर भर्ती होनी है
Chhattisgarh Bastar Fighters Recruitment: बस्तर फाइटर्स के आवेदकों के लिए एक अच्छी खबर है, अब भर्ती प्रक्रिया के लिए उनकी इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. सोमवार यानी 9 मई से बस्तर संभाग के सातों जिलों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, यह भर्ती प्रक्रिया 9 मई से पूरे जून माह तक चलेगी और जिसके बाद बस्तर पुलिस के द्वारा पोस्टिंग की जाएगी.
हालांकि अब तक पोस्टिंग का समय निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन 9 मई से आवेदकों के दस्तावेज और प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दरअसल बस्तर फाइटर्स के लिए आरक्षक और छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के खाली पड़े पदों पर भर्ती होनी है. बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने के लिए पूरे बस्तर संभाग से लगभग 53 हजार युवाओं ने आवेदन दिया है.
9 मई से शुरू होगी आवेदकों के दस्तावेजों की जांच
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र के दौरान बस्तर अंचल के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बस्तर फाइटर्स की भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराए जाने का ऐलान किया था, इसी के चलते बस्तर फाइटर्स में आरक्षक पद और छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर संवर्ग, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
बस्तर फाइटर्स के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 09 मई से बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के मुख्यालयों में होगी. इस दौरान आवेदकों को अपने सारे दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे. इधर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदकों को रोल नंबरवार तिथियां निर्धारित कर सूचित कर दिया गया ह., इसी तरह सूबेदार, सब इंस्पेक्टर संवर्ग और प्लाटून कमांडर के पद पर भर्ती के लिए आवेदक अपना प्रवेश पत्र 14 मई से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट cgpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
2100 पदों पर होनी है भर्ती
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बस्तर संभाग से कुल 2100पदों पर भर्ती की जानी है और हर जिले से 300 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए पहले से ही बस्तर के ग्रामीण अंचलों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के युवा जोश-खरोश से तैयारी कर रहे हैं. 9 मई से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया के दौरान पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, फिर शारीरिक परीक्षण और उसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसमें सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को अंत में पोस्टिंग दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: