Bastar News: बस्तर जिले के भानपुरी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से मृतकों के परिवार में मातम छा गया है. घटना मधोता गांव की है. करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि खेत की फेंसिंग तार में हाई वोल्टेज करंट था. फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत मालिक ने चारों तरफ करंट दौड़ा रखी थी. दूसरे खेत में काम कर रहे पति को खाना पहुंचाने जा रही महिला फेंसिंग तार की चपेट में आ गई.
खेत की फेंसिंग तार में बह रहा था हाई वोल्टेज करंट
पत्नी को बचाने के लिए पति फेंसिंग तार के पास पहुंचा मगर करंट लगने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. भानपुरी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मधोता गांव के साधु पारा निवासी एक महिला खेत में काम कर रहे पति देवनाथ को खाना देने पहुंची थी. खेत के चारों तरफ फेंसिंग तार में करंट बह रहा था.
वहीं अचानक महिला करंट की चपेट में आ गई. पत्नी को तड़पता देख पति बचाने के लिए दौड़ता हुआ आया और बचाने की कोशिश करने लगा. लेकिन पति भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को बरामद किया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की फॉरेंसिक जांच भी चल रही है.
Chhattisgarh News: पड़ोसी राज्य में टकराएगा "असानी" चक्रवात, जानिए छत्तीसगढ़ में कितना रहेगा असर
करंट की चपेट से पत्नी को बचाने गए पति की भी मौत
थाना प्रभारी राजेश मरई के मुताबिक फेंसिंग तार में करंट हाई वोल्टेज का था. फेंसिंग तार में हाथ पड़ते ही महिला छटपटाने लगी. बचाने गए पति की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लग रहा है. मामले में बस्तर विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर सहदेव ठाकुर ने कहा कि किसी ने खेत में मवेशियों के लिए करंट लगा रखा है तो इसका जिम्मेदार खुद होगा. अगर सरकारी पोल से या कटी हुई बिजली की तार से किसी की मौत होती है तो ऐसी स्थिति में मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का प्रावधान होता है.
Bastar News: बस्तर फाइटर्स के आवेदकों का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होगी भर्ती प्रकिया