Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तरवासियों को हवाई यात्रा का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार के द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना को यात्रियों का अच्छा रिस्पांस मिलने से जगदलपुर एयरपोर्ट का और विस्तार किया जा रहा है. इसके लिए चार नए एप्रन और नई टर्मिनल बिल्डिंग के साथ ही एटीसी टॉवर (ATC Tower) बन रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च कर एयरपोर्ट (Jagdalpur Airport) के कायाकल्प को बदला जा रहा है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के विस्तार से बस्तर में जल्द ही नए रूटों पर फ्लाइट की सौगात मिल सकती  है. फिलहाल, वर्तमान में हैदराबाद से जगदलपुर, जगदलपुर से रायपुर के लिए एलायंस एयर अपनी सेवा दे रही है, लेकिन जिस तरह से एयरपोर्ट को और निखारा जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल  बस्तर से नए रूटों के लिए फ्लाइट की शुरुआत हो सकती है.


बस्तर में उड़ान योजना के तहत बीते 2 सालों से यहां एलाइंस एयर फ्लाइट की शुरुआत की गई है और हर रोज यहां यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. एक ही टर्मिनल बिल्डिंग होने के चलते यहां यात्रियों को बैठने से लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे  देखते हुए 60 करोड़ की लागत से जगदलपुर एयरपोर्ट का एक्सटेंशन किए जाने की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग के हेड ऑफिस से ड्राइंग यहां पहुंचने का इंतजार है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. बस्तर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 4 नए एप्रन तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा नई टर्मिनल बिल्डिंग भी बनाई जाएगी. वहीं नए एटीसी टॉवर की स्वीकृति मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब से यहां फ्लाइट की शुरुआत हुई है तब से यहां मोबाइल एटीसी के जरिए काम चलाया जा रहा है.


पीडब्ल्यूडी से ड्राइंग मिलने का इंतजार
इस दौर में निरीक्षण और नॉर्म्स पूरे करने की जद्दोजहद के बीच जो बेहतर उपलब्ध संसाधन थे इन्हीं से ही काम चलाए जाने की हड़बड़ी के कारण एटीसी टॉवर यहां नहीं बनाया गया है. वहीं केवल 50 सीटर टर्मिनल ही पहले बनाया गया था और अब यात्रियों की बढ़ती संख्या से परेशानी  हो रही है. बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार का कहना है कि प्रशासन के द्वारा 60 करोड़ रुपये की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग और नए एप्रेन और एटीसी टॉवर के अलावा यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए अन्य जरूरी व्यस्थाओं को लेकर प्रपोजल मिल गया है. जल्द ही पीडब्ल्यूडी से ड्रॉइंग मिलने का इंतजार है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार और कायाकल्प  से आने वाले समय में जल्द ही यहां नए रूटों के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है. हालांकि, इसकी सौगात कब तक मिल पाएगी इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन एयरपोर्ट को संवारने का काम प्रशासन के द्वारा शुरू किया जा रहा है.



इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप