Chhattisgarh: देवी गीत पर जमकर थिरके कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो, वीडियो हो रहा वायरल
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इनका एक विडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur: भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों पिछले एक दो महीने से अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और रविवार को विधायक दो अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रम में दो अलग-अलग रूप में नजर आए. एक कार्यक्रम में वो देवी गीत में झूमते नजर आए. तो दूसरे रूप में वो महिला और पुरूषों के साथ गरबा नृत्य करते नजर आए.
देवी गीत पर नाचते रहे विधायक
छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो अपनी विधानसभा के कछौड़ गांव पहुंचे. यहां पहुंच कर विधायक ने पहले गांव के सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में पूजा अर्चना की. फिर स्थानीय देवी गीत में वो कुछ देर नाचते नजर आए. लेकिन फिर वो देवी गीत में एकदम लीन हो गए और झूमने लगे. फिर देखते ही देखते श्री कमरो देवी गीत में इतने ज्यादा लीन हो गए कि लोग उन्हे संभालते रहे, लेकिन वो अपनी धुन में थे. इधर इस गांव में देवी पंडाल में शामिल होने के बाद विधायक गुलाब कमरो ने ग्रामीण क्षेत्रों के कई दुर्गा पंडाल में पहुंच कर पूजा अर्चना की.
38 सेकेंड के इस वीडियो में #chhatisgarh के भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस विधायक #devigeet सुनकर अचानक झूपने लगे और इतने लीन हो गए कि लोग उन्हें सँभालते रहे. लेकिन वो अपनी धुन में थे.@gyanendrat1 @bhupeshbaghel #bharatpur #sonhat #manendragarh pic.twitter.com/evEUc1lBcG
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) October 2, 2022
Chhattisgarh: बीजेपी को कोसने वाले के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता निकालेंगे स्वाभिमान यात्रा, यहां जानिए पूरा मामला
गरबा करते नजर आए विधायक
नवरात्रि में अपने इलाके के कई पंडाल और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने निकले विधायक गुलाब कमरो का एक और रूप नजर आया. इस बार वो गरबा नृत्य करते देखे गए. दरअसल, विधायक चनवारीडांड़ के दुर्गा पंडाल मे पहुंचे. यहां पर सार्वजनिक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया था. जहां पर विधायक ने कई गरबा नृत्य गाने पर देशी अंदाज में महिलाओं और पुरूषों के साथ जमकर डांस किया. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी देवी गीत पर थिरकते विधायक का वीडियो वायरल हुआ था.