Maitri Bagh Zoo: भिलाई में फिर सुनाई देगी शेर की दहाड़! मैत्री बाग चिड़ियाघर में कल से लौटेगी रौनक
मैत्री बाग से जुड़े प्रबंधन के लोगों ने बताया कि जू और गार्डन खुलने के बाद दोबारा भीड़ होने की उम्मीद है. इसलिए सावधानी भी बरती जाएगी. मास्क और सैनिटाइजर का भी ध्यान रखा जाएगा.
Chhattisgarh News: कोरोना काल की वजह से कई बार बंद हो चुका भिलाई का मैत्री बाग एक बार फिर से खुलने जा रहा है. मैत्री बाग प्रबंधन ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है. गार्डन और जू की साफ-सफाई की गई है. लंबे अरसे तक गार्डन बंद होने की वजह से प्रबंधन को रंग-रोगन करने का भी मौका मिल गया. इसे आकर्षक बनाया गया है ताकि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.
कोविड-19 के नियमो का कारण होगा पालन
मैत्री बाग से जुड़े प्रबंधन के लोगों ने बताया कि प्रबंधन ने जू और गार्डन को खोलने का फैसला लिया है. कोरोना की वजह से लगातार जू बंद रहा है. दोबारा भीड़ होने की उम्मीद है. इसलिए सावधानी भी बरती जाएगी. मास्क का इस्तेमाल कराया जाएगा और सैनिटाइजर पर भी फोकस किया जाएगा. काउंटर पर बेहतर व्यवस्था की जा रही है ताकि भीड़ से बचा जा सके. बता दें कि नए साल के अवसर पर मैत्री बाग में करीब 20 हजार पर्यटक पहुंचे थे. इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था. कोरोना काल शुरू होने से पहले मैत्री बाग में हर दिन करीब तीन से चार हजार पर्यटक पहुंचते थे. वहीं अब कल से एक बार फिर पर्यटक शेर समेत कई जानवरों को देख सकेंगे.
कब-कब बंद रहा था मैत्री बाग
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक से ही बीएसपी प्रबंधन ने मैत्री बाग को बंद कर दिया था. 16 मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक मैत्री बाग बंद किया गया था. कुछ समय के लिए मैत्री बाग खोला गया था, जिसे 17 मार्च से छह सितंबर 2021 तक बंद कर दिया गया था. 7 सितंबर से 25 अक्टूबर तक गार्डन खोला गया था. 25 अक्टूबर से छह जनवरी जू खुला रहा. इसके बाद तीसरी बार गार्डन और जू को बंद कर दिया गया था, जो अब मंगलवार से खुलने जा रहा है.
एक मार्च से मंगलवार से खुलेगा
वहीं आखिरकार कोरोना काल की वजह से लंबे अरसे से बंद रहे भिलाई स्टील प्लांट का मैत्री बाग फिर एक बार खुलने जा रहा है. एक मार्च यानी मंगलवार से मैत्री बाग पूरी तरह से खुल जाएगा. लोग मैत्री बाग के गार्डन के साथ-साथ चिड़ियाघर का भी लुत्फ उठा पाएंगे.
ये भी पढ़ें