Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बुधवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें एक लड़का बघेल के लिए कथित रूप से अपशब्द इस्तेमाल कर रहा है. बघेल ने वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है.”
उन्होंने कहा, ‘‘धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए. मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए.” बघेल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने लिखा, “किसान पुत्र, छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री के लिए ऐसी भाषा का उपयोग उचित नहीं है.”
वहीं अन्य शख्स ने लिख, “आपको तत्काल इसी बयान को आधार बनाते हुए जांच करवा अपने राज्य में ऐसे संगठनों पर प्रतिबंधन लगाना चाहिए जो युवाओं को बरबाद कर रहे हैं. 16 साल से कम उम्र के बच्चे रैली में दिखने ही नहीं चाहिए.”
बजरंग दल बैन करने पर होगा विचार- बघेल
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जरूरत होने पर यहां भी परिस्थिति के अनुसार बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा सकता है.
दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि यहां के बजरंग दल ने गड़बड़ की तो हमने ठीक कर दिया. जरूरत पड़ेगी तो यहां भी बैन पर सोचेंगे. कर्नाटक की समस्या के हिसाब से उस प्रदेश के जनप्रतिनिधियों ने, पार्टी के पदाधिकारियों ने सोचा है. वहां करेंगे मतलब यहां करेंगे नहीं है. आगे उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर मोदी जी और अमित शाह कर्नाटक में हर घर में आधा लीटर दूध भिजवाने की बात कहेंगे तो मध्य प्रदेश और गुजरात में दे रहे हैं क्या? कर्नाटक की बात है कर्नाटक में बोल रहे हैं.'