Chhattisgarh News: IPL सटोरियों के खिलाफ कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 को किया गिरफ्तार
कांकेर जिले में आईपीएल मैच खिला रहे सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आईपीएल मैच खिला रहे सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस को डिजिटल सट्टे की 50 लाख से अधिक की लेनदेन का रिकॉर्ड बरामद हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सट्टा का कारोबार किस तरह फैल चुका था. सट्टेबाजो के द्वारा 10 अलग अलग बैंको में एकाउंट खोलकर सट्टे की रकम भेजी जा रही थी, जिसके बाद साइबर की मदद से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है. हालांकि इन सटोरियों के गैंग में एक आरोपी फरार है, जिसके तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है.
5 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा
IPL मैच के शुरू होते ही सट्टा बाजार गर्म होने लगा है, और सटोरी भी डिजीटल तरीके से मैच में पैसे लगा रहे है, बस्तर संभाग में अब तक यह सबसे बड़ी कार्यवाही जिसमे कांकेर पुलिस ने सट्टेबाज़ों को तगड़ा झटका दिया है. कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अक्षय असरानी नामक युवक आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा में पैसे लगवा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, हिरासत में आये युवक ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन एप और ऑनलाईन आईडी के माध्यम से आईपीएल मैचो पर वह सट्टा खिलाने का काम कर रहा था. आरोपी ने बताया कि आईपीएल सटटा में मनीष असरानी, नितिन वर्त्यानी के द्वारा उसे ऑनलाइन आईडी उपलब्ध कराया गया था, जिस पर लोग व्हाट्सअप के माध्यम से सूचना देकर अपना दांव लगाते थे.
50 लाख रुपये के लेनदेन का खुलासा
जिसके बाद मनीष असरानी और नितिन वर्त्यानी के द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न बैंक खाता नम्बरो में लोगो के द्वारा लगाए गए पैसे को भेज देता था, इसके साथ ही नगदी रकम का लेनदेन प्राप्त कर केश डिपाजिट मशीन से भेजने का काम करता था, कोतवाली पुलिस ने सट्टा के इस नेटवर्क को तोड़कर प्रदेश भर के सटोरियो पर हड़कम्प मचा दिया है. और सट्टा में लगाये गए लगभग 50 लाख रुपये के डिजिटल लेन देन का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें:
Bastar: बस्तर में गहरा रहा जल संकट, शहर के वार्डों का बुरा हाल, पेयजल के लिए मचा हाहाकार