रायपुर: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कोर ग्रुप का नए सिरे से गठन किया गया है. इस सूची में सभी दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है लेकिन कुछ दिग्गज नेता संगठन के कोर ग्रुप में जगह नहीं बना पाए हैं.
बीजेपी की ताजा लिस्ट में इन्हें मिली जिम्मेदारी
दरअसल सोमवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी की एक सूची जारी हुई है.इसमें बीजेपी कोर ग्रुप,वित्त समिति,प्रदेश चुनाव समिति और अनुशासन समिति का गठन किया गया है. कोर ग्रुप में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय,लोकसभा सांसद रेणुका सिंह,सांसद रामविचार नेताम, पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सासंद अरुण साव, पूर्व मंत्री पुन्नुलाल मोहिले, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,बीजेपी नेता पवन, गौरीशंकर अग्रवाल और केदार कश्यप शामिल है. वहीं कोर ग्रुप के विशेष आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव कुमार प्रकाश,प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन शामिल हैं. इस कोर ग्रुप में नए सदस्यों को भी मौका मिला है. इसमें गौरीशंकर अग्रवाल,केदार कश्यप और अरुण साव का नाम शामिल है.
इन नेताओं को भी मिली जिम्मेदारी
वहीं 5 सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन,समिति के संयोजक बनाए हुए रामसेवक पैकरा और राम प्रताप सिंह, सुभाऊ कश्यप,रामजी भारती, विभा राव सदस्य बने है. प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश चुनाव समिति में विष्णुदेव साय, डॉ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक,सरोज पांडेय,रामविचार नेताम,अरुण साव,विक्रम उसेंडी,पुन्नूल मोहिले, बृजमोहन अग्रवाल,रामप्रताप सिंह,पवन साई,नारायण चंदेल,भूपेंद्र सवन्नी,किरण देव और पदेन सदस्य के रूप में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश शालिनी राजपूत को शामिल किया गया है. इसके अलावा बीजेपी वित्त समिति में गौरीशंकर अग्रवाल,नंदन जैन,सुनील सोनी,अमर अग्रवाल,श्रीनिवास राव,राजीव अग्रवाल को शामिल किया गया है.
दिग्गज नेताओं को कोर ग्रुप में जगह नहीं मिली
बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर,वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत,पूर्व गृह मंत्री नंकीराम कंवर,सांसद गुहाराम अजगल्ले को संगठन के कोर ग्रुप में जगह नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी