Chhattisgarh News: दवाई खरीदने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! नकली दवाओं को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा
दुर्ग जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर बेनी राम साहू ने बताया कि इसकी जांच जारी है और बहुत जल्दी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में टीम भेजकर इस केस से जुड़े हुए सारे पहलुओं पर जांच करेंगे.
Chhattisgarh News: अगर आप दवाई खरीदने के लिए मार्केट में जा रहे हैं तो पूरी सावधानी बरतते हुए दवाइयों को चेक करके लें और डॉक्टरों से दवाइयों को एक बार जरूर दिखा दें. क्योंकि इन दिनों मार्केट में घटिया दवाइयां बड़ी जोरों पर बेचा जा रहा है. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग में देखने को मिला जहां पर खाद्य व औषधि विभाग ने भिलाई के एक मेडिकल दुकान से घटिया दवाइयां बरामद की है.
छत्तीसगढ़ में करोना की दवाई फेविमैक्स - 400 की घटिया दवाई मिलने से हड़कंप मच गया है. इतना ही नहीं इस घटिया दवाइयों के तार गुजरात व हिमाचल प्रदेश से जुड़े हुए हैं. दुर्ग के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर बेनी राम साहू ने बताया कि गुजरात के खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने दुर्ग खाद्य व औषधि विभाग से संपर्क किया और बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई में एक मेडिकल स्टोर में घटिया क्वालिटी की दवाई फेविमैक्स- 400 की सप्लाई की गई है. जिस पर दुर्ग औषधि विभाग ने कार्यवाही करते हुए एक मेडिकल दुकान में दबिश दी और वहां से भारी मात्रा में फेविमैक्स - 400 दवा जब्त की.
दवाइयों का दिया बिल
हालांकि मेडिकल दुकान के संचालक ने खरीदी गई दवाइयों का बिल खाद्य एवं औषधि विभाग को दिखाया है, लेकिन औषधि विभाग ने जब्त की गई दवाइयों की जांच करवाई तो वह घटिया क्वालिटी की निकली. जिस पर दुर्ग औषधि विभाग में दुकान संचालक को नोटिस जारी क्या है. औषधि विभाग के अनुसार यह दवाई गुजरात के एक डिस्ट्रीब्यूटर से भिलाई भेजी गई थी. औषधि विभाग ने गुजरात स्थित डिस्ट्रीब्यूटर को भी नोटिस जारी किया है और बहुत जल्द जांच करने के बाद उन को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश जाएगी टीम
दुर्ग जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर बेनी राम साहू ने बताया कि अभी इसकी जांच जारी है और बहुत जल्दी हम गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अपनी टीम भेजकर इस केस से जुड़े हुए सारे पहलुओं पर जांच करेंगे. अभी हमारा मुख्य टारगेट वह डिस्ट्रीब्यूटर है, जो इस दवाइयों को भेज रहा है. हम डिस्ट्रीब्यूटर के बहुत करीब पहुंच गए हैं और जल्द ही उसे पकड़ कर इस मामले में और पूछताछ करेंगे.
दवाइयों के रिकॉर्ड रखने के निर्देश
राज्य के खाद्य व औषधि ने प्रदेश के तमाम मेडिकल दुकानों को कोरोना से संबंधित सभी दवाइयों का रिकार्ड रखने के निर्देश दिए हैं. दवाइयां कहां से लाई जा रही हैं और कहां बेची जा रही हैं. साथ ही कितनी मंगाई जा रही है कितना स्टॉक है ये सब रिकॉर्ड दुकानदारों को रखना अनिवार्य होगा. वहीं ऐसा नही करने पर दुकानों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें