Chhattisgarh News: बस्तर में पुलिस को बड़ी कामयाबी, इनामी हार्डकोर नक्सली को डीआरजी जवानों ने किया ढेर
दंतेवाड़ा में मंगलवार शाम हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम था.
Bastar News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार शाम हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक हार्डकोर नक्सली को मार गिराया है, मारे गए नक्सली की पहचान दरभा डिवीजन प्लाटून कमांडर 31 का सदस्य लखमा कवासी के रूप में की गई है, इस नक्सली पर बस्तर पुलिस ने 3 लाख रुपये ईनाम रखा था, जवानों ने मुठभेड़ की जगह से मारे गए नक्सली के शव के साथ एक पिस्टल, एक 5 किलो वजनी आईईडी बम और नक्सलियों की वर्दी, पिट्ठू और उनका दैनिक सामान भी बरामद किया है.
डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के TCOC अभियान को देखते हुए लगातार बस्तर संभाग के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है, और इसी के तहत मंगलवार शाम को भी दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना के तुमकपाल के जंगलों में DRG (डिस्ट्रिक रिज़र्व गार्ड) की टीम नक्सलियों की मौजूदगी पर सर्चिंग पर निकली हुई थी और इसी दौरान जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, यह मुठभेड़ लगभग डेढ़ घंटे तक चली और दोनों ओर से करीब 300 से 400 राउंड फायरिंग हुई, DRG के जवान नक्सलियों पर भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले, जिसके बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया और उसकी पहचान जवानों ने लखमा कवासी के रूप में की..
TCOC अभियान में भारी पड़ रही पुलिस
बस्तर आईजी ने बताया कि लखमा कवासी कटेकल्याण थाना क्षेत्र के कोडोपाल का रहने वाला था, और काफी लंबे समय से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था, इस नक्सली पर कुछ साल पहले हुए दंतेवाड़ा में एंटीलैंडमाइन ब्लास्ट जिसमे 4 जवान शहीद हुए थे ,इस घटना में शामिल होने के साथ कटेकल्याण , दरभा और पखनार एरिया में कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था,आईजी ने बताया कि नक्सलियों के लड़ाकू टीम में लखमा कवासी शामिल था और उसे दरभा डिवीजन प्लाटून कमांडर 31 नंबर का सदस्य बनाया गया था ,मुठभेड़ में इस नक्सली के मारे जाने से अब इलाके में नक्सलियों की दहशत कम होगी, बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सलियों की TCOC अभियान उन पर अब भारी पड़ने वाली है , और बीते कुछ दिनों से पुलिस के जवानों को हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता भी मिल रही है.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी में बुजुर्गों का होगा निःशुल्क इलाज, जानिए कैसे मिलेगा लाभ