Bilaspur News: बिलासपुर में थाने के अंदर भिड़ने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है. दरअसल, उप निरीक्षक (SI) से एसपी (SP) ने स्पष्टीकरण मांगा था. सहायक उप निरीक्षक (ASI) भरत राठौर ने मिलन सिंह पर ताना मारते हुए कमेंट्स कर दिया. फिर क्या था, दोनों के बीच विवाद के बाद नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. थाना प्रभारी ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया और समझाइश भी दी थी. मामला तारबाहर थाने (Tarbahar Police Station) का है. जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार की है.


थाने में दो भिड़े दो पुलिसकर्मी


तारबाहर थाने में पदस्थ एसआई मिलन सिंह को नारकोटिक्स एक्ट के किसी मामले में गलत कार्रवाई करने पर बिलासपुर एसपी पारुल माथुर ने शोकाज नोटिस जारी किया था. एएसआई भरत राठौर ने होशियारी करने की बात कहते हुए एसआई पर कमेंट्स किया और ताना मारने लगा. इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि गाली गलौज और हाथापाई की नौबत आ गई. दोनों के विवाद को देखकर थाना में मौजूद पुलिसकर्मी समझाने की कोशिश करते रहे. लेकिन, मामला उलझ गया. थाना प्रभारी सुनील कुर्रे ने समझाइश देकर विवाद को शांत कराया.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में महुआ से तैयार हो रहा स्वादिष्ट लड्डू, जानिए क्या हैं इसे खाने के फायदे


एसपी ने किया लाइन अटैच


बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मियों के लड़ाई की जानकारी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप को दी गई. उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को दफ्तर बुलाया और आपस में समझौता भी करा दिया. लेकिन, घटना की जानकारी एसपी पारुल माथुर को नहीं दी गई. मामले में एसपी पारुल माथुर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के बीच विवाद होने की जानकारी मिली. दोनों को बुलाकर फटकार लगाई गई और चेतावनी भी दी गई. अब लाइन अटैच करने के साथ ही सीएसपी को जांच करने की हिदायत दी गई है. 


Chhattisgarh News: सरगुजा में नेशनल हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 जवान घायल