Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में किराएदार युवती को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दिया है. आरोपी ने युवती का न्यूड वीडियो बना लिया था और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करता था. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है. पता चला है कि युवक पहले किराएदार युवती को घुमाने के बहाने ले गया और उसे बंधक बनाकर रेप उसके साथ किया. इस दौरान का उसने मोबाइल पर न्यूड वीडियो भी बना लिया. युवक ने जब युवती से संबंध बनाए उस दौरान उसने शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन बाद में शादी के वादे से मुकर गया फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. इससे तंग आकर युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. 


दरअसल, 24 साल की एक युवती पिछले एक साल से सिविल लाइन थाना इलाके में रहती थी. उसके साथ परिवार के सदस्य भी रहते थे युवती प्राइवेट जॉब करती है. इस बीच युवती के घर मस्तूरी के दर्रीघाट निवासी मकान मालिक दीपक गेंदले (26 वर्ष) का आना जाना लगा रहता था. वह भी प्राइवेट जॉब करता है. दीपक गेंदले की युवती को देखकर नियत बिगड़ गई और उसने पहले युवती से दोस्ती की. इसके बाद करीब आठ महीने पहले युवती को घुमाने के नाम पर दर्रीघाट ले गया, जहां उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. युवती के मुताबिक दीपक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया.


इन धाराओं में केस दर्ज
इसके बाद आरोपी दीपक ने घटना की जानकारी युवती किसी को नहीं दे इसलिए उससे शादी करने का वादा किया. कुछ दिन बीत जाने के बाद युवती ने जब दीपक पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तो युवक ने उसे और उसके परिवारवालों को मकान खाली करने का दबाव बनाने लगा, ताकि युवती उसपर शादी का दबाव नहीं बना सके. युवती ने पुलिस को बताया कि दीपक ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया था, जिसकी उसे पहले जानकारी नहीं थी. आरोपी युवक की प्रताड़ना यही पर खत्म नहीं हुई, उसने युवती को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वहीं तब रोज-रोज प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक गेंदले के खिलाफ धारा 366, 342, 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दीपक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह, बोले- 'नरेंद्र मोदी को 2024 में PM बनाना है, राज्य में बनानी होगी BJP सरकार'