Chhattisgarh: फेसबुक पर अनजान लड़की से दोस्ती फिर अश्लील वीडियो का खेल, युवक ने गंवाए 5 लाख रुपये
Chhattisgarh News: पीड़ित युवक ने बताया कि 3 महीने पहले उसे फेसबुक पर एक अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसे एक्सेप्ट कर लिया. कुछ समय बाद वह उसे उसके अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने लगी.
Bilaspur News: देश में सेक्सटॉर्शन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर युवा ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसकर गाड़ी कमाई गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सामने आया है. युवक को फेसबुक (Facebook) पर एक युवती से दोस्ती करना बहुत महंगा पड़ गया. युवती ने पहले उससे दोस्ती की, फिर उसे प्यार के जाल में फंसाकर वीडियो कॉल कर युवक को अश्लील वीडियो क्लिप्स (Obscene Videos) दिखाए. इसके बाद युवक को फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगी.
बदनामी के डर से युवक ने उसे धीरे-धीरे 5 लाख 25 हजार रुपए भेज दिए. बाद में जब युवक को अपने साथ हुई जालसाजी का एहसास हुआ तब उसने पुलिस थाने में मामले की जानकारी दी. अब मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
लड़की के जाल में ऐसे फंसा युवक
यह पूरा मामला रतनपुर थाना इलाके का है. दरअसल, ग्राम भेड़ीमुड़ा में रहने वाला सैय्यद एजाज अली (28 वर्ष) प्राइवेट जॉब करता है. उसने पुलिस थाना में शिकायत दी है कि तीन महीने पहले फेसबुक पर पूजा शर्मा की आईडी से एक लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था जिसे उसने एक्सेप्ट किया. इसके बाद दोनों मैसेंजर पर बातचीत करने लगे. फिर एक दिन लड़की ने उसे फेसबुक के मैसेंजर में वीडियो कॉल कर दिया, जिसे एक्सेप्ट करते ही उसमें अश्लील वीडियो चलने लगा. वीडियो कॉल में अश्लील क्लिप देखकर उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हुआ.
5 लाख ठगने के बाद भी नहीं माने जालसाज
इसके बाद युवक सैय्यद के पास अलग-अलग नंबर से कॉल और मैसेज आने लगे, जिसमें उसकी एडिटिंग वाली फोटो और अश्लील वीडियो दिखाई जा रही थी. जालसाजों ने पैसे न देने की स्थिति में सैय्यद को उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. बदनामी और पुलिस केस में फंसने के डर से उनके जालसाजों के बताए गए खाते में पैसे जमा करना शुरू कर दिया. इसके बाद धीरे-धीरे ठगों की मांग बढ़ती गई. जालसाज अब तक युवक से 5 लाख 25 हजार रुपए ठग चुके थे. इसके बाद भी वे और पैसे मांगते रहे. थक हारकर सैय्यद पुलिस के पास पहुंच गया.
तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया पर ठगी के मामले
सैय्यद ने पुलिस को बताया है कि यह कहकर डराया गया कि उसके वीडियो क्लिप और फोटो को पुलिस के पास भेज दिया जाएगा. पुलिस में शिकायत होने के डर से वह लड़की के बताये खातों में रुपए जमा कराता रहा. गौरतलब है कि वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसलिए पुलिस अनजान लोगों से दोस्ती से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद लोग सोशल मीडिया पर साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Kanker: कार समेत लापता चार लोगों का शव कुएं से बरामद, पुलिस की टीम जांच में जुटी