Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजनीति का एक बड़ा चेहरा और राज्य के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. जिन्हे सपनों के सौदागर कहा जाता था. उनके जीवन पर पहली बायोपिक फिल्म बनाया जा रहा है. द अजीत जोगी यह फिल्म हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा में बनाई जाएगी. इसके लिए फिल्म के निर्देशक और नायक देवेंद्र जांगड़े ने कास्टिंग शुरू कर दी है. "द अजीत जोगी" के फिल्म में जोगी की बचपन से लेकर आईएएस आईपीएस होते हुए राजनेता बनने की पूरी कहानी दिखाई जाएगी.
अजीत जोगी नेता से पहले थे आईएएस
दरासल मध्य प्रदेश से विभाजन के बाद राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी बनाए गए थे. राजनीति में आने से पहले अजीत जोगी के जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहा है. इसकी चर्चा देशभर में होती है. जब एक छोटे से गांव से निकलकर से निकलकर कड़े संघर्ष को झेलते हुए पहले आईपीएस बनने पर इनको आईपीएस की नौकरी से संतुष्ट नहीं हुए और कड़ी मेहनत करके आईएएस बने.
कांग्रेस में फूट पड़ने के बाद बनाई नई पार्टी
इसके बाद अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया. कम समय में ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के करीब हो गये. इसके अलावा अजीत जोगी के छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री भी बने. इसके बाद कांग्रेस में फूट पड गई. इसके बाद अजीत जोगी खुद की अलग पार्टी बनाई विधानसभा चुनाव लड़े. इस लंबे सफर में अजीत जोगी के जीवन में बहुत उतार चढ़ाव आया. इसी पर एक फिल्म बनाई जा रही है.
अजीत जोगी के बेटे करेंगें फिल्म का मार्गदर्शन
फिल्म के निर्देश और नायक देवेंद्र जांगड़े ने बताया कि, यह फ़िल्म अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के मार्गदर्शन में राजश्री सिनेमा के बैनर तले बन रही है जिसके निर्माता मनोज खरे और अरविंद कुर्रे है और संगीत कार हेमलाल चतुर्वेदी है, इस फ़िल्म के दो गानों में बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, और ऋतु पाठक ने अपनी मधुर स्वर से सजाया है.
सहदेव निभाएंगे अजीत जोगी के बचपन का किरदार
आपको बता दें कि किसी राजनेता पर बनने वाली यह छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है. इस फिल्म में जोगी जी के जीवन से जुड़े उन अनदेखे और अनसुने पहलुओं को गंभीरता और स्थिरता से चित्रित किया जाएगा, जिनसे शायद आप अनभिज्ञ है. फिल्म के निर्देशक देवेंद्र जांगड़े ने बताया की अजीत जोगी के बचपन का किरदार 2021 के टॉप वायरल बॉय सहदेव दिरदो निभाएंगे. आपको बता दें कि सहदेव अपने एक गाने बसपन के प्यार से देशभर में वायरल है. सहदेव के साथ बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी वीडियो एलबम बनाया है.
यह भी पढ़ें-