छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से बीजेपी पार्षद 300 किमी का सफर साइकिल से तय कर राजभवन पहुंचे. बीजेपी पार्षद वार्ड की समस्याओं के सिलसिले में राज्यपाल अनसुइया उइके से मिलने पहुंचे थे. राज्यपाल को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने खुद पार्षद को राजभवन में बुलाया और उनसे मुलाकात की. राज्यपाल ने पार्षद से ज्ञापन लेते हुए सभी मांगों के निराकरण का आश्वासन भी दिया. 


बता दें कि साइकिल से राजभवन पहुंचे वाले धन सिंह नायक जगदलपुर शहर के जवाहर नगर वार्ड से बीजेपी पार्षद हैं. वार्ड की समस्याओं को वो लंबे समय से उठा रहे हैं. जगदलपुर शहर की समस्याओं को लेकर वे निगम की महापौर, विधायक, शासन-प्रशासन से गुहार भी लगा चुके हैं. ऐसे में वार्ड की समस्याओं का हल नहीं होता देख उन्होंने जगदलपुर से राजधानी रायपुर तक का सफर साइकिल से पूरा किया.


धन सिंह नायक ने बताया कि उनकी 18 सूत्रीय मांगें हैं. उन्होंने बताया कि समस्याओं को लेकर वे जगदलपुर शहर के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ ही शासन के सभी बड़े अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन लंबे समय से केवल उन्हें आश्वासन ही मिलता आया है. उनका कहना है कि वार्ड वासियों ने उन्हें वार्ड का विकास और उनकी  समस्याओं को दूर करने के लिए पार्षद चुना है, लेकिन यह बेहद अफसोस की बात है कि जगदलपुर नगर निगम में उनकी समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं होती और ना ही वार्ड के विकास के लिए निगम सरकार उनकी मदद करती है. 


राज्यपाल ने दिया आश्वासन
वहीं राज्यपाल ने भी धन सिंह नायक से  मुलाकात कर उन्हें मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने इस बार कड़ाई से सभी मांगों को पूरा करवाने का वादा भी किया. धन सिंह नायक ने बताया कि उन्होंने 4 दिन में 300 किलोमीटर की दूरी तय की. धनसिंह ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद वे सीएम से भी मुलाकात की कोशिश करेंगे.


क्या हैं मांगें?
पार्षद ने अपने 18 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से वार्ड में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने, पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने, नाला निर्माण और राशन दुकान के लिए पीडीएस गोदाम निर्माण करने, वार्ड की नालियों और सड़को को मरम्मत करने, मुक्तिधाम में लाइट, पानी और सड़क और बाउंड्री वॉल की व्यवस्था करने, वार्ड की मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम उनके रहवास के अनुसार क्रमबद्ध करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे सभी अधूरे घरों के काम को पूरा करने, वार्ड में शौचालय का निर्माण करने, डस्टबिन खरीदी में निगम सरकार के द्वारा किए गए घोटालों की जांच करने और दलपत सागर में जलकुंभी साफ करने के लिए 80 लाख  रुपए की लागत से खरीदी गई वीड हार्वेस्टर मशीन की जांच करने की मांग की है.


ये भी पढ़ें:


UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, अब एक महीने बाद होगा एग्जाम


West Bengal Road Accident: नादिया में भीषण सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, पांच घायल, पीएम मोदी ने जताई संवेदना