Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) सत्ता वापसी के लिए बड़ी तैयारी में नजर आ रही है. बीजेपी विधानसभा स्तरीय तैयारी में जुट गई है. गुरुवार को बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने बड़ी बैठक ली है. इस बैठक में रायपुर जिले के सभी चार विधानसभा सीटों का एक-एक करके मंथन किया गया. बैठक में जामवाल ने चारों विधानसभा के कार्यकर्ताओं से खुलकर बातचीत की है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने के निर्देश दिए है.
 
रायपुर जीत के लिए अजय जामवाल की बैठक
दरअसल, रायपुर के एकात्म परिसर में गुरुवार सुबह 10:30 बीजेपी की बैठक शुरू हुई, जो रात तक चली है. इस बैठक में सबसे पहले रायपुर पश्चिम विधानसभा के सभी प्रदेश, जिला और मंडल पदाधिकारियों के साथ शक्तिकेन्द्रों के संयोजक, सहसंयोजक और बूथ अध्यक्ष को चुनाव के संबंध में जरूरी निर्देश दिए है. इसके बाद इसी तरह रायपुर ग्रामीण, उत्तर और दक्षिण विधानसभा की बैठक हुई है. वहीं इस बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ये जानकारी भी ली गई है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में क्या-क्या समस्या है? जिसपर आंदोलन किया जा सकता है.


केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता तक पहुंचेगी बीजेपी
बीजेपी ने इस बैठक में निर्धारित किया गया है कि विधानसभा स्तरीय मुद्दों पर आने वाले समय में कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. आगामी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट जाएंगे. खास तौर चुनाव के अभियान में केंद्र सरकार के कामकाज को रखा गया है. केंद्र की योजनाओं को लेकर घर-घर तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जाने के निर्देश दिए गए हैं. 


कार्यकर्ता आंदोलन करें सरकार को आइना दिखाएं
बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आगामी साल चुनावी वर्ष है, इसलिए हमें अभी से कमर कस लेना चाहिए. हम सभी जानते हैं कि जनता वर्तमान कांग्रेस सरकार से परेशान है. इस विफल सरकार को हटाने के लिए हमें धरातल पर और कड़ी मेहनत करनी होगी. हम सभी को संगठित परिवार की तरह एक दिशा में एक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी ताकत से मैदान में आना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी ताकत से जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर आंदोलन करें और सरकार को आईना दिखाएं. हम आप सभी के साथ हर आंदोलन कार्यक्रम में सहयोग के लिए तैयार हैं.


हारे हुए विधानसभा में ज्यादा मेहनत करेगी बीजेपी
गौरतलब है की रायपुर शहर के चार विधानसभा सीट में एक ही बीजेपी के कब्जे में है. जो रायपुर दक्षिण है जहां से बृजमोहन अग्रवाल लगातार जीतते आ रहे हैं. इसके अलावा रायपुर ग्रामीण,पश्चिम और उत्तर में बीजेपी को 2018 विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार बैठक में ये पहले से तय किया जा रहा है. इन सीटों में वापसी कैसे होगी. इसलिए अजय जामवाल ने खुद इन चार विधानसभा सीटों पर मंथन किए हैं.



इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Foundation Day: 22 साल का होने वाला है छत्तीसगढ़, सभी जिलों में उपलब्धियों की लगेगी प्रदर्शनी