Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में 11 नवंबर को बीजेपी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) द्वारा महतारी हुंकार रैली (Mahtari Hunkar Rally) का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने मशक्कत शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव रविवार को बूथ स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की बैठक लेकर प्रदर्शन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का टास्क दिया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं संग बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ग्राम बैमा में बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के बहाने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. उन्होंने बताया कि महतारी हुंकार रैली 11 नवंबर को बिलासपुर में आयोजित है, इसमें प्रदेशभर की महिलाएं शामिल होंगी. इस बड़े प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे. इस दौरान साव ने कहा कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस है. राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं, इसलिए राज्य स्थापना दिवस पर उन्हें याद करने का दिन है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी राज्य स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाएगी.
विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी बैठकों का दौर शुरू
महतारी हुंकार रैली के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी में बैठकों का दौर चल रहा है. रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने महतारी हुंकार रैली को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. इसके अलावा बीजेपी के बिलासपुर विधानसभा के बीजेपी मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक एवं बूथ अध्यक्षों की भी बैठक हुई जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक विषयों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही महिला मोर्चा की महतारी हुंकार रैली की तैयारियों पर भी चर्चा की गई.
कार्यकर्ताओं को दिया भीड़ जुटाने का टास्क
इस दौरान विधानसभा प्रभारी गिरीश शुक्ला ने कहा कि 11 नवंबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली और आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विधानसभा के प्रत्येक बूथ से अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होना है. इस दौरान उन्होंने महतारी हुंकार रैली-सभा के प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को एकत्रित करने की भी बात कही.
यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: कर्मचारियों के हड़ताल से खरीदी केंद्र पड़ा सूना, कैसे धान बेचेंगे बस्तर के किसान