Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में बीजेपी(BJP) पदाधिकारियों और कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. पहले दिन बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है. इस बैठक में केंद्र में मोदी सरकार(Central Government) के 8 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी दो स्तरीय अभियान चलाएगी. इसके लिए रणनीति तैयार हो गई है. वहीं शुक्रवार को आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है.


केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे


दरअसल गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में  बीजेपी पदाधिकारियों की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बैठक की. केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी ने सभी वर्गो तक अपनी रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने का निर्णय किया है. इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं और सफलताओं की बुकलेट  लेकर जन जन तक बीजेपी के नेता कार्यकर्ता जाएंगे. इसकी जानकारी बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी है.


बीजेपी ने बनाई घर घर दस्तक देने की योजना


डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया को बताया कि 31 मई से 1 जून तक केंद्रित गतिविधियां रिपोर्ट टू नेशन नाम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक रिपोर्ट टू नेशन लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद 1 जून से 14 जून के जन जन तक जाने का अभियान शुरू होगा. इसमें सभी सांसद, विधायक, प्रदेश, जिला मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों में 75 घंटे जनसंपर्क गतिविधियों का आयोजन करेंगे. इसमें बीजेपी का फोकस होगा. कि किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, समाज के कमजोर वर्ग, शहरी गरीब विभन्न आयु सहित सभी वर्गों के घरों का दौरा करेगी.


कौन होगा 2023 में बीजेपी का चुनावी चेहरा


इसके अलावा मिशन 2023 पर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ में चुनावी चेहरे के सवाल पर बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने फिर किसी नेता के बजाय विकास के चेहरे पर चुनाव लडने का दावा किया है. दरअसल गुरुवार को डी पुरंदेश्वरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारा चेहरा तो विकास है, जो अच्छे काम हुए विकास के वही चेहरे है.वहीं डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.


यह भी पढ़े-


Chhattisgarh News: केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ में जश्न मनाएगी बीजेपी, विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति


Chhattisgarh: गरीबी के कहर ने शिक्षा से किया दूर, CM भूपेश बघेल ने रोती बिलखती बच्ची के चेहरे पर लौटाई मुस्कान