Bastar News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के चित्रकोट विधानसभा (Chitrakot Assembly) के विधायक राजमन बेंजाम (Rajman Benjam) के खिलाफ बीजेपी (BJP) के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के नेताओं ने विधायक पर छात्रों के जिम का समान अपने घर पर लगाने का आरोप लगाया है. ये पूरा मामला बास्तानार के प्री- मेट्रिक बालक छात्रावास का है, जहां छात्रों के इस्तेमाल के लिए 5 लाख रुपये में जिम का सामान खरीदा गया था. ये सामान छात्रावास में पहुंचने के बजाय विधायक राजमन बेंजाम के घर पहुंच गए.


कांग्रसे विधायक राजमन बेंजाम ने छात्रावास जिम के सामान के साथ अपने निवास स्थान पर बाकायद कसरत करते हुए उद्घाटन किया और फोटो खिंचवाई. इसके लिए बास्तानार जनपद के सीईओ ने विधायक निधि से 5 लाख रुपये मूल्य के जिम के सामान का बिल भी पास कराया है. छात्रावास के जिम का सामान विधायक के बंगले में लगाने से बीजेपी ने जमकर विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया, इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. 


पूर्व बीजेपी विधायक ने इस कृत्य को बताया शर्मनाक


चित्रकोट विधानसभा से पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लछुराम कश्यप ने बताया कि, बस्तानार जनपद सीईओ ने 2 साल पहले जनपद पंचायत के प्री- मैट्रिक बालक छात्रावास में विधायक निधि से जिम सामान खरीदी के लिए निविदा निकाला था. उन्होंने आरोप लगाया कि कोटेशन में भारी लापरवाही बरतते हुए 5 लाख रुपये के जिम सामान खरीदा और बिल पास कराया. सरकारी पैसों से खरीदा गया ये सामान कांग्रेस विधायक राजमन बेंजाम के घर पहुंचाया गया जहां उन्होंने कसरत करते हुए फोटो भी खिंचवाई. 


विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रसे विधायक के ये कृत्य आदिवासी छात्रों का अधिकार छीनने वाला और शर्मनाक है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विधायक ने अधिकारियों पर दबाव बनाकर जिम का सामान लगवाया, सामान खरीदने में और विधायक के घर तक पहुंचने में स्पष्ट भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. 



खरीद और कार्य आदेश सीईओ ने की है भारी विसंगति- बीजेपी मंडल अध्यक्ष


बास्तानार के बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिम का सामान खरदीने में जनपद सीईओ रमाकांत कर के द्वारा भी भारी लापरवाही बरती गई है. जनपद सीईओ रमाकांत कर द्वारा जिम सामान खरीदी की तारीख में भारी विसंगति की है. जगदलपुर शहर में स्थित दंतेश्वरी इंटरप्राइजेज ने जो देयक प्रस्तुत किया है, उसमें तारीख 31 अगस्त 2020 लिखी हुई है. उन्होंने कहा कि सीईओ ने जो कार्य आदेश जारी किया है उसमें तारीख 5 सितंबर 2020 है, सीईओ ने ध्यान ही नहीं दिया कि सामान का बिल पहले जारी हो गया और कार्य का आदेश 5 दिन बाद जारी हुआ.


बीजेपी नेता ने संबंधित आरोप लगाते हुए कहा कि सीईओ ने जिम का सामान की खरीदी के लिए कोटेशन में भी भारी अनियमितता बरती है और विधायक के साथ मिल कर भ्रष्टाचार किया है. फिलहाल इस मामले में जनपद के सीईओ रमाकांत कर और चित्रकोट से कांग्रेस विधायक राजमन बेंजाम कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें: Raipur News: दुकानदार को सिगरेट का पैसा मांगना पड़ा भारी, बदमाश ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार