Chhattisgarh News: प्रदेश की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई. सात घंटे चली इस बैठक में बीजेपी ने प्रदेशभर में जमीनी स्तर के मुद्दों को सामने लाने के लिए मंथन किया हैं. इस बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आगे की रूपरेखा जारी की. बीजेपी 19 नवंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेशभर में बैठक करेगी.


दो पूर्व विधायक बीजेपी में हुई शामिल
दरअसल बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई. इसके बाद दो पूर्व विधायक आर के राय और डॉ बालमुकुंद देवांगन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव ने पार्टी सदस्यता दिलाई. इस दौरान विष्णुदेव साय ने कहा कि दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए है. बता दें की आर के राय गुंडरदेही से और दुर्ग ग्रामीण से बलमुकुंद देवांगन विधायक रह चुके हैं. 2018 विधानसभा चुनाव से पहले दोनों नेताओं ने कांग्रेस ज्वॉइन की थी. 


बैठक में लिए गए ये फैसले 
बीजेपी कार्यसमीति की बैठक में जिलेवार बैठक करने का फैसला लिया गया. 19 से 22 नवंबर तक बीजेपी के पदाधिकारी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेगें. मंडलों के कार्यसमिति की बैठक 26 से 29 नवंबर तक की जाएगी. इसके बाद एक से पांच दिसंबर तक जिला मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक होगी. फिर बीजेपी पदाधिकारी 90 विधानसभा क्षेत्र में पांच से 10 दिसंबर मंथन करेगें.  


हर बूथ पर सुनी जाएगी 'मन की बात'
इसके बाद 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल जयंती मनाई जाएगी. इस दिन ग्राम पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र में अटल जयंती मनाई जाएगी. मन की बात को हर बूथ में सुनना अनिवार्य किया गया है. सभी बूथ में मन की बात सुनने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का हर घर डबल डोज अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा स्वास्थ सेवक जमीन पर उतरेंगे.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: झीरम जांच रिपोर्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, सीएम भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग


Akhilesh Yadav on Yogi Government: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार, कहा- प्रदेश में चल रहा 'ठोको राज'