Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur) जिले में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. एक कच्चे मकान के ऊपर बाउंड्रीवॉल गिर गई (Boundary wall collapsed). घटना में कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया. हादसे के वक्त नल से पानी भर रही एक महिला (Woman) और घर में सो रहे पिता-पुत्री (Father and Daughter) मलबे के नीचे दब गए. हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं. दोनों को उपचार के लिए पहले पत्थलगांव अस्पताल (Patthalgaon Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार (First Aid) के बाद उन्हें रायगढ़ (Raigarh) के लिए रेफर कर दिया गया. 


मामला पत्थलगांव थानाक्षेत्र के बिलाईटांगर गांव का है. पक्की बाउंड्री बगल के कच्चे मकान के ऊपर गिरने से नल से पानी भर महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मकान के मलबे में दबे पिता और बेटी को कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला. बस्तीवालों ने बताया कि सुबह महिला पानी भर रही थी और उसके ऊपर दीवार गिर गई. लोगों ने देखा तो बाहर निकाला और बगल के घर के ऊपर भी दीवार गिर गई. घर में पिता-पुत्री सोये हुए थे. उन दोनों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों की हालत सही है. लोगों ने बताया कि पानी न निकल पाने के कारण दीवार गिरी.


यह भी पढ़ें- Koriya News: सीएम बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने मंत्री टीएस सिंह देव पर ली चुटकी, कहा- इस्तीफा देना है तो...


बीएमओ डॉक्टर ने यह कहा


बीएमओ डॉ. जे मिंज ने बताया कि 50 वर्षीय महिला की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी. उसको अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके साथ ही एक 40 वर्षीय युवक को भी अस्पताल में लाया गया था. मलबे में दब जाने से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसकी हालत नाजुक थी. प्राथमिक उपचार के बाद उसे और उसकी पांच वर्षीय बेटी को रायगढ़ के हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.


यह भी पढ़ें- Bastar News: बच्चों-महिलाओं को पोषण आहार देने में बड़ी लापरवाही, दे दिया एक्सपायर्ड 'रेडी टू ईट' पैकेट