Watch: छत्तीसगढ़ में अनोखे अंदाज में हुई शादी, दूल्हा-दुल्हन ने हवा में एक-दूसरे को पहनाई जयमाला
Bhilai News: भिलाई में एयर बलून की पायलटिंग पहली बार हुई है. दुल्हन के पिता ने कहा कि वह उनकी बेटी को परी मानते हैं इसलिए उन्होंने ऐसा किया है. शादी में एयर बलून का चलन बढ़ता ही जा रहा है.
Chhattisgarh News: पहले शादियां बेहद साधारण अंदाज में संपन्न हो जाया करती थीं लेकिन आज की शादियां बेहद खर्चीली हो गई हैं. लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह तरह के इंतजाम करते हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ऐसी ही एक शादी (Wedding) चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
80 फ़ीट की ऊंचाई पर हवा में हुई शादी
दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सेक्टर 7 स्थित दशहरा मैदान पर ऐसी शादी हुई, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. दूल्हा-दुल्हन ने 80 फीट की ऊंचाई पर एयर बलून में एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. शादी में आए मेहमानों ने इस दृश्य को देखने के बाद दांतों तले उंगलियां दबा लीं. इतना ही नहीं शुरुआती रस्म के बाद दूल्हा दुल्हन उसी तरह बलून में सवार होकर स्टेज तक पहुंचे. सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
हवा में शादी करने का यह अंदाजा भी अनोखा है..... pic.twitter.com/F1d9OUqDIN
— DILIP SHARMA (ABP NEWS) (@DipDipsharma3) November 26, 2022
राजस्थान से मंगवाया गया था एयर बलून
इस एयर बलून को खासतौर पर बीकानेर राजस्थान से मंगाया गया था जिसके साथ 6 लोगों की टीम भी भिलाई पहुचीं थीं. आयोजक अवधेश पांडेय ने अपनी बेटी प्रीति के विवाह को यादगार बनाने के लिये यह नई पहल की. उसका विवाह दुर्ग के गया नगर निवासी रवि तिवारी के साथ हुआ. दरअसल शादियों में एयर बलून का चलन लगातार बढ़ रहा है.
बेटी को परी मानते है पिता इसलिए हवा में की वरमाला रस्म
भिलाई में एयर बलून की पायलटिंग पहली बार हुई है. बलून को पहले गर्म हवा से उठाया जाता है फिर उसे उड़ाने के लिए तीन सिलेंडर रसोई गैस का इस्तेमाल किया जाता है. प्रीति के पिता अवधेश पांडेय ने कहा कि वह अपनी बेटी को परी मानते हैं, इसलिए उन्होंने उसकी शादी इस खास ढंग से कराई.
यह भी पढ़ें:
Jagdalpur News: हादसे को दावत दे रहा जगदलपुर का सौ साल पुराना पुल, गुजरते वक्त सहम जाते हैं लोग