Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट
छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है. आज राज्यपाल के अभिभाषण से 2022-23 के लिए बजट सत्र की शुरुआत होगी.
![Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट Chhattisgarh News Budget session begins in Chhattisgarh from today ann Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज, 1 लाख करोड़ से ऊपर का पेश हो सकता है बजट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/21ac3497af5405181e0834b458ea225a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज से बजट सत्र का आगाज हो रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण से 2022-23 के लिए बजट सत्र की शुरुआत होगी. राज्यपाला अपने अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगी. इसके बाद दिवंगत नेताओं को बजट सत्र में श्रद्धांजलि दी जाएगी.
आज से शुरू बजट सत्र
दरअसल विधानसभा बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. यह 25 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 13 बैठके होंगी. 9 मार्च को सीएम भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 2022-23 का बजट पेश करेंगे. बजट सत्र छोटा होने की वजह से चालू वित्तीय वर्ष का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. इस बार विक्षप काफी आक्रामक रुख में दिख सकती है. बजट सत्र के कुछ दिन पहले ही बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी नेताओं की क्लास लगाई है.
1 लाख करोड़ से ऊपर का बजट की उम्मीद
छत्तीसगढ़ के स्वास्थय मंत्री टी एस सिंहदेव ने बजट को लेकर अनुमान लगाया है कि इस बार 1 लाख करोड़ से ऊपर का बजट रह सकता है. रविवार को स्वास्थय मंत्री दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा सकता है की इस बार एक लाख करोड़ से ऊपर का बजट आएगा. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यहां के नागरिकों के लिए अधिकारी कर्मचारियों के लिए आदिवासी अंचलों के लिए, पिछड़े क्षेत्रों के लिए उद्योग और श्रम के लिए भी यानी सब के लिए कुछ न कुछ होगा.
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
इधर, विपक्ष की तरफ से राज्य की राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बन गई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पिछले विधानसभा सत्र से इस सत्र के बीच लगातार प्रदेश में चाकूबाजी की घटनाएं घटित हो हुई है, अनाचार की घटनाएं घटित हुई है, यहां रेत माफिया, भू-माफिया, खनिज माफिया, शराब माफिया यहां तक कि कोयला माफिया भी सक्रिय हैं. अधिकारियों के साथ लगातार मारपीट की घटनाएं घटित हो रही है, जनता के साथ मारपीट कर रहे है, प्रदेश की सरकारी जमीनों को माफियाओं द्वारा लगातार अवैध कब्जा किया जा ररहा है.साथ ही प्रदेश में जो वन्यजीवों की तस्करी हो रही है इस पर चर्चा होनी है.
दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजली
गौरतलब है कि पहले दिन की कार्यवाही में पिछले सत्र से अब तक दिवंगत हुए प्रमुख दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसमें अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य रमेश वलर्यानी, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य मदन सिंह डहरिया और भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)