(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh: कारोबारी सुरेश कोठारी के घर छापा, CBI के पहुंचते ही घर में लगी आग, फिर क्या हुआ?
CBI Raid : दुर्ग जिले में कारोबारी सुरेश कोठारी के घर सीबीआई ने छापा मारा है. सुरेश कोठारी पर 54 करोड़ के शेयर को फर्जी तरीके से लेने का आरोप है और 80 करोड़ के ठगी का मामला दुर्ग थाने में दर्ज है.
Durg News: छत्तीसगढ़ में महज 6 महीने में ही विधानसभा चुनाव को होने वाले हैं. राज्य से ईडी (Enforcement Directorate) की छापामार कार्रवाई की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब छत्तीसगढ़ में सीबीआई(Central Bureau of Investigation) ने भी एंट्री कर ली है. सीबीआई ने दुर्ग जिले में एक कारोबारी और सीए सुरेश कोठारी के घर और दफ्तर में केंद्रीय बल की मौजूदगी में छापा मारा. छत्तीसगढ़ में नवंबर में चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी विपक्ष में है.
रेड के दौरान घर में लगी आग
दरअसल दुर्ग के पद्ममनापुर स्थित सुरेश कोठारी के घर सुबह सीबीआई की टीम केंद्रीय बल के साथ पहुंची. घर में पहुंचते ही सीबीआई ने घर के सभी लोगों को अपने अंडर ले लिया. घर के अलावा सीबीआई ने कोठारी के दफ्तर में भी रेड कर दिया. इस दौरान सभी लोगों आना-जाना बंद करवा दिया गया. केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम चारो तरफ से घर को घेर लिया. सूत्रों की माने तो सीबीआई कोठारी के घर पहुंची तो घर के एक कमरे से धुआं निकल रहा था. टीम अंदर जा के देखी तो घर में आग लगा हुआ था तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था लेकिन आग छोटी होने की वजह से फायर ब्रिगेड को वापस भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम जैसे ही घर पहुंची वैसे ही अहम दस्तावेजों को जला दिया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि दुर्ग में रहने वाले कारोबारी सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी के तहत मामला दर्ज है. यह केस कोलकाता में दर्ज है. केस के मुताबिक साल 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Rajat Buildcon India Private Limited) के 40,000 शेयर खरीदे थे. इन शेयरों की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड़ है. सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था.
दुर्ग थाने में भी 80 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज
दुर्ग के कोतवाली थाने में भी इनके खिलाफ 80 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज है इन तीनों आरोपियों के खिलाफ दुर्ग के रजत सुराना ने भी 80 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दुर्ग पुलिस ने तीनों के खिलाफ 25 जनवरी 2023 को ठगी का मामला दर्ज किया है. लेकिन दुर्ग पुलिस अब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी. सूत्रों की माने तो इनके ऊपर राजनीतिक संरक्षण होने की वजह से दुर्ग पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है.
प्रार्थी रजत सुराना का कहना है कि दुर्ग पुलिस तो मामला भी नहीं दर्ज कर रही थी. जब उन्होंने जिला न्यायालय में परिवाद लगाया और वहां से एफआईआर दर्ज करने का आदेश हुआ तब जाकर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया. अब मामला दर्ज करने के बाद दुर्ग पुलिस न तो आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं और न ही कोलकाता पुलिस को पकड़ने दे रही है.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh News: मनेन्द्रगढ़ में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को दिया जन्म, मां बेटियां चारों स्वस्थ्य